सार्वजनिक अवकाश के दिन 15028 ने लगवाए टीके
मेडिकल कालेज परिसर में उमड़ रही सबसे ज्यादा भीड़
कोरोना वायरस की शक्ति को कमजोर करने के लिए लोगों ने टीके लगवाने पर पूरा जोर लगा दिया है। प्रत्येक दिन 15 हजार से अधिक लोग टीके लगवा रहे हैं। सोमवार को भी 15028 को टीके लगे। इनमें 10291 को पहली और 4737 को दूसरी डोज लगी। मौसम अनुकूल रहने से केंद्रों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गो तक का उत्साह सुबह से दोपहर तक उमड़ा। जनपद में छह विकास खंडों में विशेष शिविर नहीं संचालित हो रहे हैं। फिर भी टीका के लाभार्थियों की संख्या अप्रत्याशित है। सुबह से ही लग जा रही है कतारटीकाकरण केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से ही लाभार्थियों की कतार लग गई। मेडिकल कालेज परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र में सबसे अधिक भीड़ जुटी, क्योंकि वहां 18 से 44 साल वर्ग के लाभार्थियों, 45 साल से अधिक के लाभार्थियों के अलावा महिला स्पेशल, अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर केंद्र भी संचालित किया जा रहा है। महिला स्पेशल सत्र में 300 और अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर सत्र में 33 लोगों को टीके लगे। काल्विन अस्पताल, बेली व डफरिन में भी लाभार्थियों की संख्या अन्य केंद्रों की अपेक्षा अधिक हो रही है। अब तक जिले में कुल 15,83,363 लोग टीके लगवा चुके हैं, जबकि 3,23,692 को दोनों डोज लग चुकी है।