कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी की कार्रवाई से नाराज एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर विरोध-प्रदर्शन किया. जुलूस निकालने पर कर्नलगंज पुलिस ने एसएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित 15 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सभी का शांतिभंग के आरोप में चालान करते हुए निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बताया गया कि दिल्ली में ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही थी। इसके विरोध में विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के पास एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व सत्यम कुशवाहा, अक्षय यादव, आदर्श भदौरिया, अजय पांडेय, मुरारी यादव सहित तमाम कार्यकर्ता एकजुट हो गए। सभी विरोध-प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालने की कोशिश करने लगे। तब तक वहां फोर्स के साथ कर्नलगंज पुलिस पहुंच गई और शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर वाष्र्णेय ने केंद्र सरकार पर ईडी व सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

Posted By: Inextlive