चौबीस घंटे में 9120 लोगों का सैंपल लिया गया

प्रयागराज- शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। रविवार को एक बार फिर 14 लोगों की कोरोना से जान चली गई। वहीं 2416 नए संक्रमित सामने आए हैं। शासन प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण की स्पीड में कमी नही आ रही है। जिसका परिणाम है कि सीरियस मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी है। इस बीच 1201 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें से हॉस्पिटल से 56 और होम आइसोलेशन से 1145 को डिस्चार्ज किया गया है। चौबीस घंटे में 9120 लोगों का सैंपल लिया गया है।

कोर्ट, स्कूल, इनकम टैक्स और एयरपोर्ट पहुंचा संक्रमण

रविवार को संक्रमित होने वालों में इनकम टैक्स कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट जज, एडीजे, बेंच सेक्रेटरी हाईकोर्ट, नैनी जेल सुपरिटेंडेंट, एजीएम एयरपोर्ट, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज टीचर, कामर्शियल टैक्स आफिसर, ग्रामीण बैंक गददोपुर के मैनेजर शामिल रहे। इन सभी के कंाटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपलिंग कराई जा रही है।

ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने पर पाबंदी

इस बीच ऑक्सीजन सिलेंडर को घर ले जाने पर रोक लगाई गई है। जब लोग कंपनियों में पहुंचे तो उन्हें इसके लिए मना कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उनकी ओर से कोई आदेश नही दिया गया है। लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर की पहली प्राथमिकता हॉस्पिटल हैं। अधिकारियों ने बताया कि लिक्विड ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। इसके लिए प्लांट में काम शुरू हो गया है। रोजाना एक हजार से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार किए जा सकेंगे। व्यापारियों ने लिक्विड ऑक्सीजन आयात के लिए डीएम से परमिशन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगभग एक टन लिक्विड ऑक्सीजन तैयार हो रहा है। इससे एक बार में एक हजार सिलेंडर पूरे किए जा सकेंगे।

अधिक से अधिक सैंपलिंग कराई जा रही है। जो नए संक्रमित आ रहे हैं उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। सबसे अधिक खतरा बिना लक्षण वाले मरीजों से है। उनकी जांच पर अधिक जोर दिया जा रहा है।

डॉ। ऋषि सहाय, नोडल कोविड प्रयागराज

हमारे पास प्लांट मौजूद हैं और हम चाहते हैं कि लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति को भी बढ़ाया जाए। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे समय पड़ने पर ऑक्सीजन की क्राइसिस न हो।

डॉ। वीके मिश्रा, एसीएमओ व ऑक्सीजन आपूर्ति नोडल स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive