03

में दो किशोर व एक वृद्ध की कोरांव में हुई मौत

02

महिलाओं की सोरांव में आकाशीय बिजली से मौत

02

बालकों की नवाबगंज में आकाशीय बिजली ली जान

02

लोगों एक बारा व एक ने घूरपुर में एरिया में तोड़ा दम

01

अधेड़ की शंकरगढ़ में आकाशीय बिजली से मौत

01

मऊआईमा में भी आकाशीय बिजली मचाई कोहराम

02

में एक युवती व अधेड़ की मौत होलागढ़ एरिया में हुई

01

व्यक्ति की करछना एरिया में दम तोड़ दिया

मरने वालों में सर्वाधिक शामिल रहे बालक, आठ घंटे की बरसात बनी आफत

आधा दर्जन से अधिक मवेशी भी आकाशीय बिजली से तोड़े दम, कई झुलसे

PRAYAGRAJ: आसमान से रविवार को पानी के साथ आफत की बरसात हुई। एक दर्जन से अधिक परिवारों में यह पानी आंसू बन गया। झमाझम बारिश के साथ दोपहर के वक्त गिरी आकाशीय बिजली 14 लोगों के मौत का कारण बन गई। मरने वालों में पुरुष व महिलाओं के साथ बालक भी शामिल हैं। तकरीबन आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की भी आकाशीय बिजली से मौत हुई है। कई मवेशियों के झुलसने की भी खबर है। बारिश बंद होने के बाद मरने वालों के परिवार में मातम पसर गया। प्रधान व लोग मौत की खबर पुलिस को दिए। पुलिस ने सभी की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

मृतकों के परिवार में मचा कोहराम

पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी के चलते लोग परेशान थे। रविवार सुबह मौसम ने थोड़ा करवट लिया। आसमान में छाए बादलों से लोग बारिश की गुजारिश करने लगे। करीब नौ बजे से शुरू हुई बारिश देख लोग खेतों में काम पर निकल पड़े। कुछ बच्चे व बुजुर्ग मवेशियों को चराने के लिए बारिश पूर्व ही निकले थे। बारिश शुरू हुई कुछ पेड़ के नीचे खड़े हो गए तो कई भींगते रहे। इस बीच आसमान में बादलों के बीच छिपी मौत आकाशीय बिजली बनकर टूट पड़ी। इस बिजली की चपेट में आए 14 लोगों की मौत हो गई। सर्वाधिक कोरांव और सोरांव एवं नवाबगंज एरिया में हुई। बता दें बारिश से मौत का यह तांडव सुबह नौ बजे से शुरू हुआ तो शाम चार बजे बारिश बंद होने तक चलता रहा।

देखिए, कहां पर हुई किसकी मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक साथ सर्वाधिक तीन लोगों की मौत कोरांव क्षेत्र में हुई

कोरांव के भगेसर गांव में रामराज सरोज (13) पुत्र छैल बिहारी, पुष्पेंद्र (11) पुत्र राजेश कुमार व महुली गांव के मजरा फटहवा में रामसूरत मिश्र (58) ने दम तोड़ दिया

सोरांव स्थित मलाकबेला गांव में मालती देवी (55) पत्‍‌नी चौबे लाल व इनकी बहू गीता देवी (26) पत्‍‌नी वीरेंद्र सरोज नकी मौत हो गई

शंकरगढ़ के करियाकला गांव में तालुका सिंह (45) व मऊआइमा स्थित नौगिरा गांव में कमला देवी (65) पत्‍‌नी इंद्रदेव सिंह की मौत हुई

नवाबगंज एरिया के सुल्तानपुर गांव में आरती सरोज (65) और पास के गांव दानपुर निवासी रामखेलावन (17) ने भी दम तोड़ दिया

इसी तरह घूरपुर एरिया के रेरा गांव निवासी विमलेश (16) पुत्र मोरध्वज और बारा स्थित लोहगरा गांव के हरिश्चंद्र (19) पुत्र किस्मत लाल की भी आकाशीय बिजली से मौत हो गई।

इसी तरह होलागढ़ एरिया में कमालपुर गांव की संगीता देवी (22) व एक अन्य कुल दो दम तोड़ दिए।

जबकि करछना में त्रिभुवन नाथ पटेल (62) के साथ एक और की मौत मौत हुई है

चार-चार लाख की मिलेगी सहायता

देर शाम आकाशीय बिजली से हुई मौत के मामले को शासन द्वारा संज्ञान लिया गया। मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गई। डीएम संजय खत्री ने कहा कि छह भैंस के मरने की खबर है। भैंस मालिकों को 30-30 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। जबकि मर चुकी बकरी के मालिकों को तीन-तीन हजार रुपये सहायता के रूप में दी जाएगी।

छोटी सी गलती बनी मौत की वजह

जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई 14 लोगों की मौत के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। दरअसल जितने लोगों की जान गई उसमें ज्यादातार मवेशियों को लेकर खेत की तरफ गए हुए थे। बारिश व बदलों के कड़कने की आवाज सुन भीगने से बचने के लिए लोग कहीं न कहीं पेड़ के नीचे खड़े हो गए। यही गलती इनकी मौत का कारण बन गया। जानकार बताते हैं कि आकाशीय बिजली ज्यादातर पेड़ या फिर मैदानी इलाकों में ही गिरती है।

मृतकों के परिवार की रिपोर्ट तहसीलों से मांगी गई है। पोस्टमार्टम और तहसील से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सभी को सहायता प्रदान की जाएगी। इस संकट की घड़ी में प्रशासन पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है।

संजय खत्री, जिलाधिकारी

Posted By: Inextlive