कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है। बुधवार को 14 नए संक्रमण के मामले सामने आए। वही 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें से 4 मरीजों को अस्पताल से घर भेजा गया है। सबसे राहत की बात एक भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नही होना है। वही 8451 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

कछुए की चाल से चल रहा वैक्सीनेशन

जिले में कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज का वैक्सीनेशन कछुए की चाल से चल रहा है। बुधवार को महज 678 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। जबकि इसकी अपेक्षा पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 7121 रही। चौबीस घंटे में वैक्सीनेशन करवाने वालों की कुल संख्या 7799 रही। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि अब तक जिले में 626912 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है जिसमें से 121564 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। जिले में इस समय 60300 कोरोना वैक्सीनेशन की डोज बची है।

आईजी ने किया कैंप का आरंभ-फोटो

बुधवार को आईजी केपी सिंह, सीएमओ डॉ। प्रभाकर राय और एडीएम सिटी अशोक कनौजिया ने सिविल लाइंस व्यापार मंडल के कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आरंभ किया। यह कैंप पैलेस सिनेमा परिसर में संचालित हुआ। इस टीकाकरण अभियान में 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु के लोगों का निशुल्क टीकाकरण हुआ एवं 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के बीच के युवाओं का भी निशुल्क टीकाकरण किया गया। सिविल लाइंस व्यापार मंडल के महामंत्री शिवशंकर सिंह न सदस्यों से कैंप में पहुंचकर टीकाकरण कराने की अपील की है। टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आधार कार्ड लाने की आवश्यकता है। वैक्सीनेशन कैम्प 10 एवं 11 जून को भी 11 बजे से 2 बजे तक जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive