शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशनकुल वैक्सीनेशन- 47021किशोरों को लगी डोज- 12629हेल्थ वर्कर्स को लगी डोज- 220फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगी डोज- 1449सीनियर सिटीजंस को लगी डोज- 427मेले में पांचवें दिन भी एक संक्रमित नही मिला है. लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है. शहर में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से कम हो रहा है.डॉ. ऋषि सहाय कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज


प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिव्यू आफिसर समेत कुल 139 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जबकि इसका ढाई गुना से अधिक 356 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। संक्रमण से एक मौत भी हुई है। एसआरएन में एडमिशन 52 साल के कोरोना संक्रमित को एक दिन पहले एडमिट कराया गया था। उन्हें गुर्दे की शिकायत के साथ शुगर भी थी। शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रयागराज (ब्यूरो)। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिर रहा है। जबकि डिस्चार्ज के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। चोबीस घंटे में कुल 7372 लोगों की जांच की गई है। मेला में संक्रमितों की संख्या लगातार पांचवें दिन शून्य रही। वही संक्रमित होने वालों में हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत सीआरपीएफ के कांस्टेबल शामिल रहे। जिले में एक्टिव कोरोना केसेज की संख्या घटकर 1250 हो गई है।

Posted By: Inextlive