रविवार को कोरोना के 137 संक्रमित सामने आए. जबकि कीडगंज की एक महिला की संक्रमण से मौत हो गई. उसका एसआरएन अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज चल रहा था. इस तरह से जिले में अब तक कोरोना से दो मौत हो चुकी हैं. वहीं दो मरीज ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए हैं. 6856 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गई है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है उससे एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके मुकाबले डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या कम है। जानकारी के मुताबिक शासन ने सात दिन में होम आइसोलेशन के मरीजों के डिस्चार्ज होने के आदेश दिए हैं। अगर तीन दिन तक बुखार नही आता है तो मरीजों को ऐसे ही डिस्चार्ज मान लिया जाएगा। बावजूद इसके एक्टिव केसेज के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार तक प्रयागराज में एक्टिव केसेज की संख्या 715 हो चुकी थी। एसआरएन अस्पताल के कोविड नोडल डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि वार्ड में 11 मरीज भर्ती हैं। इसमें से सात मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। दो मरीज वाई पैप पर हैं। इनकी स्थित गंभीर बताई जा रही है।

Posted By: Inextlive