तीसरी लहर का असर कम हो रहा है. बुधवार को महज 131 नए कोरोना संक्रमित सामने आए वहीं 305 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं. इस दौरान कुल 7795 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई. संक्रमित होने वालों में यूनाइटेड मेडिसिटी कॉलेज के प्रोफेसर बैंक आफ इंडिया के मैनेजर और हंडिया के टीवी रिपोर्टर शामिल रहे.


मेला कोरोना नोडल डॉ। ऋषि सहाय ने बताया कि अब तक मेले में 153 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसमें गवर्नमेंट स्टाफ 79 और अदर्स में 74 लोग शामिल हैं। सभी संक्रमितों की रिकवरी हो चुकी है और इस समय एक भी संक्रमित एक्टिव नही बचा है। वहीं शहर में 1529 केस एक्टिव हैं।38 से अधिक को लगा कोरोना टीकाबुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन में कुल 38532 लोगों को टीके की डोज लगाई गई। अब तक जिले में कुल 7663009 कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं बूस्टर डोज में हेल्थ वर्कर्स को 290, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 1089 और सीनियर सिटीजंस में 396 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। 6742 किशोरों का भी टीकाकरण किया गया है।

Posted By: Inextlive