सीए फाइनल एग्जाम रिजल्ट में 13 को मिली सफलता
- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने घोषित किया सीए फाइनल एग्जाम का रिजल्ट
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोविड 19 महामारी के कारण इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से इस बार मई 2020 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। ऐसे में नवंबर 2020 में परीक्षाओं का आयोजन किया। जिसका रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस बारे में आईसीएआई प्रयागराज ब्रांच की चेयरपर्सन दिव्या चन्द्र ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नवंबर 2020 की परीक्षा का परिणाम घोषित रिजल्ट में सिटी के 13 स्टूडेंट्स को सफलता मिली।फाइनल परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स में आयुषी गुप्ता, उज्जवल खन्ना, मोहम्मद राशिद सिद्दीकी, अनुभूति अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, वंशिता गुप्ता, सुलेमा अफजल, अमनदीप सिंह, श्रीयांश अग्रवाल, सत्यम केशरवानी, श्वेता मिश्रा, तनय अग्रवाल, वसुंधरा सिन्हा शामिल है। इस मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा की प्रबंध समिति अध्यक्ष दिव्य चंद्रा, सचिव सीए अतुल मिश्रा, और ट्रेजरार सीए गौरव अग्रवाल ने सभी नए चार्टर्ड एकाउंटेंटों को बधाई दी।
इमानदारी और समर्पण के साथ करें कामइंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा की प्रबंध समिति अध्यक्ष दिव्य चंद्रा ने जो स्टूडेंट्स इस बार की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं। उन स्टूडेंट्स को वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए दिव्य चन्द्रा ने कहा कि नव चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को इस प्रतिष्ठित पेशे द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए प्रयास करना चाहिए। सचिव सीए अतुल मिश्रा ने नवनियुक्त योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से आग्रह किया कि वे पेशेवर नैतिकता का पालन करते हुए राष्ट्र के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ अपना काम करें। सीए गौरव अग्रवाल ने अपने मार्गदर्शन में नव चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान अनुचित प्रभाव के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।