फायर स्टेशन व इतने ही होंगे वाच टॉवर07सीओ सर्किल मेला क्षेत्र में बनाई जाएगी13थाना क्षेत्र में पूरे मेला को बांटा जाएगा38पुलिस चौकियां भी मेला क्षेत्र में होंगी माघ मेला क्षेत्र में पांटून पुल के निर्माण को छोड़ अन्य कार्यों की गति है सुस्तसीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के जरिए मेला क्षेत्र की सुरक्षा पर रखी जाएगी नजरमाघ मेला को बसाने और सुरक्षा की तैयारी का काम तेजी से चल रहा है. तम्बुओं के इस शहर की सुरक्षा में ड्रोन से लेकर कैमरे तक के इंतजाम किए जाएंगे. करीब तीन हजार जवान मेला क्षेत्र की निगहबानी करेंगे. इनमें महिला पुलिस कर्मचारी भी शामिल होंगी. मेला में कुल पांच पांटून पुल का निर्माण होगा. पुल के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. हालांकि इसके अतिरिक्त अन्य कार्यों की गति काफी सुस्त है. अभी तक मेला एसपी की ऑफिस ही स्टेबलिस्ट नहीं हो पाई है. पंद्रह दिसंबर से मेला के लिए फोर्स के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मेला ड्यूटी के लिए आने वाले जवानों को बाकायदे ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग में उन्हें भीड़ कंट्रोल और श्रद्धालुओं बात चीत का भी तरीका सिखाया जाएगा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। तंबुओं के शहर को बसाने में प्रशासन जुट गया है। टेंडर सिस्टम लेट होने से काम की शुरुआत में भी विलंब है। हालांकि पांटून पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। पीपा पुल के अतिरिक्त सारे कार्यों की गति सुस्त हैं। मेला क्षेत्र में कई जगह जमीन काफी दलदल है। ऐसे में दलदल जमीन को समतल करने में दिक्कतें सामने आ रही हैं। काम कर रहे वकर्स बताते हैं कि दलदल जमीन में ट्रैक्टर फंस जा रहा है। मेला क्षेत्र में बिजली और पानी के इंतजाम को लेकर भी कुछ खास तेजी नहीं दिख रही है। यह सब देखते हुए लोगों में मेला को लेकर तरह तरह की चर्चा हैं। पब्लिक का कहना है कि मेला का पहला बड़ा स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को होता है। हालांकि मेले की शुरुआत इसके पहले से हो जाती है। कल्पवासी तो जनवरी के पहले सप्ताह से आने लगते हैं। यदि प्रशासन तैयारियों को लेकर गंभीर नहीं रहा तो आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सुरक्षा के इंतजाम को लेकर एसपी मेला अलर्ट मोड में है। मेला क्षेत्र में अभी तक एसपी मेला की भी ऑफिस नहीं बन सकी है।

जवानों की पदवार संख्या
पंद्रह दिसंबर को मेला की सुरक्षा के लिए फोर्स की आएगी पहली खेप
मेला क्षेत्र की सुरक्षा में लगाए जाएंगे बीस अनुभवी इंस्पेक्टर
चार सौ सब इंस्पेक्टर भी संभालेंगे मेला क्षेत्र की सुरक्षा
बारह कंपनी पीएसी के जवान भी मेला की सुरक्षा में होंगे पोस्ट
साथ ही चार कंपनी फ्लड, आरएफ व एनडीआरएफ की टीमें होंगी
सुरक्षा के लिए करीब 150 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे भी लाए जाएंगे

नंबर से जानिए पीपा पुल
पांटून पुल नंबर
महाबीर 01
त्रिवेणी मार्ग 02
काली सड़क 03
गंगोत्री/ मोरी 04
ओल्ड जीटी 05
फाफामऊ ब्रिज के पास गंगा में प्रतीक्षित पांटून पुल को डीएम की हरी झण्डी मिल गई है। बताते हैं कि यहां इस बार कुल दो पुल बनाए जाएंगे। एक पुल से लोग इंट्री करके दूसरे से वापस लौट सकेंगे। माना जा रहा है कि पीपा पुल बनने के बाद ब्रिज के मरम्मतीकरण का काम शुरू होगा। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
मेला सुरक्षा के लिए फोर्स को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। रोड कंप्लीट होने के बाद थानों को स्टेबलिस्ट करने का काम शुरू किया जाएगा। पंद्रह तारीख को मेला के लिए 20 प्रतिशत फोर्स आ जाएगी।
राजीव नारायण मिश्र, एसपी मेला

Posted By: Inextlive