46 में 13 यात्रियों ने दोबारा तय किया सफर
प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार को प्रयागराज पहुंचना था। ट्रेन में 46 यात्री प्रयागराज आने के लिए सफर कर रहे थे। वहां से बोगी काटकर दूसरी बोगी को जोड़ रवाना किया गया। जिसमें से प्रयागराज आने के लिए 13 यात्री ही दोबारा सवार हुये। फिलहाल यह ट्रेन सोमवार देर शाम तक नहीं पहुंची। रेलवे प्रशासन इन सवार यात्रियों व परिवार के लोगों से संपर्क साध रहा है।
इन लोगों को पहुंचना है प्रयागराज
इस हादसे के बाद रेल प्रशासन द्वारा अपने सगे-संबंधियों से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। लोगों ने संपर्क भी किया। लेकिन यहां पहुंचने वाले 46 लोगों में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई। जिसके बाद 33 लोगों ने अपनी यात्रा आधे से कैंसिल कर दी। कुछ ने ट्रेन की जगह दूसरा विकल्प चुन निकल गए। सुशील शुक्ला, रामप्रसाद निरमा, राहुल कुमार, साहेबे आलम, वसीम अहमद, मुकेश, मो। इरफान, मो। यूनुस, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, भुनियादें और संजू देवी ने दोबारा सफर तय किया। माना जा रहा है कि सोमवार देर रात तक यह ट्रेन प्रयागराज पहुंच जाएगी।