मेले की ठंडक से सवा सौ बीमार, दो रेफर
प्रयागराज ब्यूरो । इस समय प्रयागराज में भीषण ठंड पड़ रही है। जिसके चलते बीमारों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को माघ मेले के पहले पौष पूर्णिमा के स्नान पर अस्पतालों में मरीजों की संख्या अधिक रही। अधिकतर मरीज कड़ाके की ठंंड से झटका खाए हुए थे। इनमें से कुछ ने बताया कि उन्हें ठंड लगने से बेहोशी और चक्कर आने लगा। कुछ मरीज बुखार और जुकाम से परेशान नजर आए। कुछ को ब्लड प्रेशर की बीमारी थी किसी का शुगर लेवल हाई हो गया था। दिल की बीमारी के भी मरीज पहुंचे।20-20 बेड के दो अस्पताल
इस बार मेला एरिया में 20-20 बेड के दो अस्पताल बनाए गए हैं। शुक्रवार सुबह से शाम तक त्रिवेणी अस्पताल में 72 और गंगा अस्पताल में 55 मरीज पहुंचे। इनको दवा देने के साथ डॉक्टरों ने परामर्श प्रदान किया गया। माघ मेला स्वास्थ्य विभाग के सरचार्ज डॉ। एके तिवारी ने बताया कि दोनो अस्पताल में कुल चालीस डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दस अतिरिक्त हेल्थ सेंटर खोले गए हैं जहां मरीजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मरीजों की कोविड जांच की जा रही है। शुक्रवार को जांच के दौरान एक भी कोरोना संक्रमित सामने नही आया है। मेले में वाच टावर के सामने कोविड हेल्प डेस्क लगाई गई थी। जहां पर श्रद्धालुओं को मास्क मुहैया कराने के साथ उनकी थर्मल स्कैनिंग भी की गई।