यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के घर वापसी का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा. 12 और छात्र प्रयागराज पहुंचे. ऐसे में अब तक 41 छात्र पहुंच चुके हैं. अब यूक्रेन में कुल 17 छात्र अब भी फंसे है. जिसमें से बताया जा रहा है कि शनिवार को छह और छात्र प्रयागराज आ जाएंगे. फंसे हुये छात्रों में ज्यादातर हंगरी रोमानिया पोलैंड के रास्ते बार्डर पार कर चुके हैं. वहां बने शेल्टर में बिल्कुल सुरक्षित है. लेकिन वहीं दो छात्र प्रयागराज के ऐसे भी जो बॉर्डर से दूर हास्टल के बंकर फंसे हुए हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विदेश मंत्रालय द्वारा आपदा विभाग को भेजी गई सूची में कुल 60 छात्रों का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इनमें से दो नाम बाय मिस्टेक जोड़ गया है। जिसको हटा दिया गया है। ऐसे में 41 छात्र आ चुके हैं। 17 छात्र यूक्रेन व बॉर्डर पर है। जिनमें से छह छात्र शनिवार को आ जाएंगे। वहीं सहसों के भोपतपुर गांव निवासी मो। अफजल गुरुवार जब देर रात घर पहुंचे तो परिवार के लोगों के चेहरे खुशी से खिल गया। मां हजरा बेगम और पिता ने सरकार को धन्यवाद देते हुये अन्य फंसे बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचने की गुजारिश की है।

घर लौटने वालों का नाम 1- मो। अरशद, मेवदन नगर पंचायत हंडिया2 - मो। अजहर, रसूलपुर काशीपुर3 - शुभी तिवारी, विनायक इन्क्लेव अशोक नगर4 - आस्था सिंह, बडेपुर हनुमानगंज


5 - राज प्रताप ङ्क्षसह, निराला नगर लखनपुर शंकरगढ़

6 - किश्तीज कुमार ङ्क्षसह, नसीबपुर अशोक नगर7- शांतनु यादव, सरोज नगर8- सौरभ पाण्डेय, आवास विकास कालोनी झूंसी9 - हर्ष विक्रम ङ्क्षसह, प्रभु इन्क्लेव, चर्च लेन 10 - श्रेयांश त्रिपाठी, महेंद्र नगर ट्रांसपोर्ट नगर11 - शुभांश गिरि, मीरापुर 12 - अनमोल अहूजा, लूकरगंज

Posted By: Inextlive