-चौबीस घंटे में एक भी मरीज नही हुआ डिस्चार्ज
शहर में कोरोना केसेज ने तीन दिन में दूसरी बार शतक मार दिया. शुक्रवार को कुल 118 मामले सामने आए हैं. जबकि बुधवार को 136 संक्रमित सामने आए थे. इस तरह से प्रयागराज में अब तक 424 एक्टिव केस हो चुके हैं. सबसे अहम कि 48 घंटे में एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया है. इस समय एसआरएन अस्पताल में कुल 10 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इनमें से नौ मरीजों का आक्सीजन लेवल कम होने से उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. एक मरीज बर्न का है इसलिए उसे शॉक लगने की वजह से आक्सीजन पर रखा गया है. उसकी हालत भी गंभीर है.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 08 Jan 2022 12:50 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। इन इलाकों में मिले मरीजशुक्रवार को संक्रमित सिविल लाइंस, सुलेम सराय, लाल गोपाल गंज, नवाबगंज, धूमनगंज, सलोरी, सोरांव, मोहत्सिमगंज, नैनी, नेवादा, रेलवे कालोनी, अशोक नगर, मीरापुर, अल्लापुर, करेली, कटरा, मेजा, झलवा, राजरूपपुर, बैरहना, राजापुर, कीडगंज, तेलियरगंज, ममफार्डगंज, करेलाबाग और रसूलाबाद एरिया में मिले हैं। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
Posted By: Inextlive