चार अलग-अलग विभागों की सीटों में हुई बढ़ोतरीविभागों विभागों की ओर से भेजा गया था प्रस्ताव एनएमसी ने दी मंजूरी एमएलएन मेडिकल कॉलेज के अलग अलग चार विभागों में पीजी की कुल 11 सीटों के बढ़ाए जाने की अनुमति एनएमसी राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने दी है. बता दें कि पूर्व में कॉलेज की ओर से विभिन्न विभागों में पीजी की सीटें बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था. जिस पर अनुमति दी गई है. इसके पहले एनएमसी की टीम ने आकर विभागों का भ्रमण भी किया था और इसके आधार पर सीटें बढ़ाए जाने की अनुमति दी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। एनएमसी की ओर से जारी की गई अनुमति में ट्रांसफ्यूजन विभाग के नए कोर्स में 3 पीजी सीट, माइक्रोबायलाजी विभाग में 2 पीजी सीट शामिल हैं। इनमें नए सत्र से एडमिशन दिया जाएगा। इसके अलावा सामान्य सर्जरी विभाग में 5 अतिरिक्त और पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में एक सीट को बढ़ाए जाने की परमिशन दी गई है। इस तरह से दोनों विभागों में क्रमश: 20 और 5 कुल सीटें हो गई हैं। इस प्रकार एमएलएन मेडिकल कॉलेज के पीजी कोर्स में कुल सीटों की संख्या बढ़कर 156 हो चुकी है। इस कदम से कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को प्रशिक्षण और रिसर्च आदि करने में अधिक सुविधा होगी। लंबे समय से पीजी की सीटे बढ़ाए जाने की अनुमति मांगी जा रही थी। कोरोना के चलते पिछले साल कम सीटों की बढ़ोतरी की गई थी। जिसकी भरपाई इस साल कर दी गई है। नए पीजी एडमिशन से मरीजों को भी जांच में अधिक सुविधा मिलेगी।छात्रों के लिए यह खुशी की बात है। नई सीटों पर एडमिशन से शैक्षिक वातावरण बनेगा और मरीजों को इलाज में भी नए हैंड मिलेंगे। प्रशिक्षण और शोध की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज

Posted By: Inextlive