108 के काटे कनेक्शन
- बिजली विभाग की कार्रवाई से बकायेदारों के बीच हड़कंप
PRAYAGRAJ: रविवार को सिटी के तीन उपकेंद्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इसमें सौ से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं बकाये पर तमाम उपभोक्ताओं को फोन करके विद्युत बकाया जमा करने का आग्रह किया गया। छुट्टी के दिन विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। विभाग के टारगेट पर दस हजार व उससे अधिक के बकायेदार रहे। लाइन कटने पर उपभोक्ता बहाना करते रहे। लेकिन विभाग के कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली। इस एरिया में हुई कार्रवाईबिजली विभाग की टीम ने सिटी के बमरौली, कल्याणी देवी और जार्जटाउन उपकेंद्र अंतर्गत अभियान चलाकर बकाये पर 108 घरों के कनेक्शन काट अंधेरा कर दिया। बमरौली एसडीओ प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में मुंडेरा, नीमसराय, ग्यासुद्दीनपुर, टीपीनगर और पुरामुफ्ती में करते हुये कुल 31 बकायेदारों की लाइन काटी गई। छह उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया गया। चालीस से अधिक उपभोक्ताओं को फोन करके विद्युत बकाया जमा करने का आग्रह किया गया। कल्याणी देवी एसडीओ एलपी चक्रवेदी ने बताया कि बकाये पर 46 घरों की लाइन काटी गई। वहीं जार्जटाउन एसडीओ विजय तिवारी ने बताया कि बकाये पर 31 लाइन काटी गई। इस दौरान दो लाख रुपये वसूला गया।
यह अभियान पूरे हफ्ते चलेगा। बकायेदारों की सूची बन चुकी है। सिर्फ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसलिए बकायेदार अपना बकाया जमा कर विभाग की कार्रवाई से बचें। विजय तिवारी, एसडीओ जार्जटाउन