प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभान्वितों को मंत्री-मेयर ने वितरित की घर की चाभी

गुरुवार का दिन इनके लिए बेहद शुभ था। इनके सपनो को पंख लगने वाले थे। पूरे जोश के साथ ये सर्किट हाउस पहुंचे थे। मौका था प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभान्वितों को मकान की चाबी सौंपने का। चीफ गेस्ट के रूप में कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी और स्पेशल गेस्ट के रूप में मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी मौजूद रहीं। जरूरतमंदों को पक्की छत मिली तो उनके चेहरे खिल गए। अपना आशियाना बनाने का सपना पूरा होने की खुशी साफ झलक रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चयनित 106 लाभार्थियों को आवास मिले।

आज है जीवन का बड़ा दिन

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को सíकट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के करीब 106 लाभाíथयों को उनके आवास की चाभी सौंपी। उन्होंने कहा कि अपना घर हर व्यक्ति और हर परिवार का सपना होता है। जिन लोगों को आज उनके सपनों के घर की चाभी मिली है। उनके लिए जीवन का यह अहम पल है। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने मिशन शक्ति के तहत 18 महिला लाभाíथयों को आवास की चाभी सौंपी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रयागराज में 14 हजार लाभाíथयों को आवास की स्वीकृति मिली है। इसके सापेक्ष 9179 लाभार्थियों के आवास पूरे भी हो चुके हैं। नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्र में 13 हजार 700 लोगो को योजना के तहत आवास निर्माण के लिए पहली किश्त जारी की जा चुकी है। इस अवसर पर नगर आयुक्त रवि रंजन, पीओ डूडा वíतका सिंह, दिलीप केसरवानी व अनूप मिश्रा समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

पक्के मकान उपलब्ध कराने में यूपी अव्वल

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना है। इसका उद्देश्य सभी के पास पक्की छत हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों को पक्के मकान उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश अव्वल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी चहुमुखी विकास के लिए सतत समíपत है।

मौसम खराब होने पर जिंदगी अव्यवस्थित हो जाती थी। गृहस्थी भी अस्त-व्यस्त हो जाती थी। अब पक्की छत मिली है। निश्चित रूप से जीवन में बदलाव होगा।

- लक्ष्मी

मेरी जिंदगी का अहम पल था। आवास के लिए आवेदन करते वक्त अंदाजा नहीं था कि वास्तव में पक्का मकान भी मिलेगा। अब सुधार भी होगा।

- पूजा

Posted By: Inextlive