10500 छात्रों को मिलेंगे टैबलेट और स्मार्ट फोन
प्रयागराज (ब्यूरो)। टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण बारहवीं पास अध्ययनरत स्टूडेंट्स को दिया जाएगा। टैबलेट और स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण वर्ष 2021 के दिसंबर माह से शुरू हुआ था। अब तक जिले के 52 हजार 759 छात्र-छात्राओं को एस्सार कंपनी का टैबलेट व सैमसंग का स्मार्ट मोबाइल फोन वितिरत किया गया है। राज्य सरकार की योजना के तहत यह लाभ दिया जा रहा है। क्यों नही यूज कर रहे हैं टैबलेट और मोबाइल
ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स हैं जिनको मोबाइल और टैबलेट वितरित तो किए गए हैं लेकिन वह इसका उपयोग नही कर रहे हैं। कुछ शिकायतें ऐसी भी आई कि छात्र अपने मोबाइल और टैबलेट की बिक्री करने में लगे हैं। इसके आधार पर शासन अब ऐसे टैबलेट व स्मार्ट मोबाइल फोन की मैङ्क्षपग करा रहा है जिनका उपयोग नही किया जा रहा है। ऐसे छात्रेंा को चिंहित कर उन्हें जागरुक किया जाएगा। जिससे ऐसी शिकायतों पर लगाम लगाई जा सके। बता दें कि अभी लगभग चार हजार टैबलेट व साढ़े छह हजार स्मार्ट फोन बचा है। ये टैबलेट और स्मार्ट फोन नैनी स्थित आइटीआइ में रखे गए हैैं। अब इनके वितरण के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग में बताया गया कि इसी हफ्ते पोर्टल खुल जाएगा। इसके बाद सूची आनलाइन हो जाएगी। विद्यालयों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वितरण किया जाएगा।