28 बूथों पर 90 प्रतिशत मतदान हुआ5104जनप्रतिनिधियों को डालना था वोट2917 पुरुष वोटर्स शामिल थे इसमें2187 महिला वोटर्स को करना था वोट97.96 फीसदी ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

प्रयागराज (ब्यूरो)। डिप्टी सीएम केशव मौर्या, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और विधायकों ने भी डाले वोट
प्रयागराज और कौशांबी में वोट डालने के लिए बनाये गये थे 33 बूथ
एमएलसी चुनाव में प्रयागराज और कौशांबी के 33 बूथों पर शनिवार को कुल 97.96 फीसदी मतदान हुआ। मार्निंग से शुरू हुई वोटिंग की रफ्तार शाम चार बजे तक बनी रही। एक एक करके वोट सेंटर्स पर पहुंचते रहे। चुनाव प्र्िरकया पूरी तरह से शांति पू्रर्ण रही। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नही आई है। उधर, डीएम संजय खत्री सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी दिनभर पोंिलंग बूथों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लेते रहे। चुनाव में पांच बूथों पर सौ फीसदी और बाकी बूथों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।

यहां हुआ है सौ फीसदी मतदान
इस चुनाव में आम वोटर नहीं थे। बल्कि वोट उन्हें देना था जो खुद जनता के वोटों से चुनकर आते हैं। ऐसे जन प्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शत प्रतिशत मतदान किया। यही कारण रहा कि होलागढ़, फूलपुर, कौंधियारा, चाका और चायल में सौ प्रतिशत वोट डाले गए हैं। 28 बूथों पर 90 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव में कुल 5104 वोटर थे। इसमें 2917 पुरुष और 2187 महिला वोटर थे। शनिवार को मतदान में 104 जनप्रतिनिधि मत देने नहीं आए।

प्रयागराज के हैं पांचों प्रत्याशी
एमएलसी चुनाव दो जिलों का था लेकिन सभी छह प्रत्याशी प्रयागराज के ही थे। इनमें भाजपा से डा। केपी श्रीवास्तव और सपा से वासुदेव यादव के अलावा निर्दल प्रत्याशी कमल कुमार मिश्रा, धर्मराज और अभिषेक कुमार हैं। चुनाव में प्रयागराज और कौशांबी के 5104 जनप्रतिनिधि मतदान करना था। मतदान के लिए प्रयागराज में 25 और कौशाम्बी में आठ बूथ बनाये गए थे। प्रयागराज में नगर निगम और जिला पंचायत कार्यालय में मतदान कराया गया। चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी मेम्बर, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभासद, महापौर, कैंटोनमेंट बोर्ड के पार्षद, विधायक और सांसद ने मतदान किया। बूथों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा सीसीटीवी से भी निगरानी की गई। शाम को चार बजे मतदान खत्म होने के बाद मतपेटियां तहसील सदर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई। अब 12 अप्रैल को मतगणना होगी और इसके बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।

कब हुआ कितना मतदान
सुबह दस बजे- 23.85 फीसदी
दोपहर बारह बजे- 70.90 फीसदी
दोपहर दो बजे- 92.81 फीसदी
शाम चार बजे- 97.24 फीसदी
फाइनल वोटिंग- 97.96 फीसदी

कहां कितने पड़े वोट (प्रतिशत में)
नगर निगम कार्यालय 95.35
जिला पंचायत 96.51
सोरांव 99.19
मऊआइमा 99.38
कौडि़हार 95.00
होलागढ़ 100
फूलपुर 100
बहादुरपुर 99.37
बहरिया 99.50
हंडिया 99.50
सैदाबाद 98.64
प्रतापपुर 96.43
धनूपुर 98.21
करछना 98.49
कौंधियारा 100
जसरा 96.73
चाका 100
शंकरगढ़ 97.70
मेजा 98.29
मांडा 95.91
उरुवा 99.44
कोरांव 99.30
श्रृंगवेरपुर 95.69
भगतवपुर 92.24
सहसों 98.97
चायल 100
मूरतगंज 96.69
सिराथू 95.15
सरसवां 97.84
कौशांबी 98.60
अमिरसा 98.35
सैनी 95.68
ओसा 97.58

कुल 5000 जनप्रतिनिधियों नेे मतदान किया। उसमें 2875 पुरुष और 2125 महिलाओं ने हिस्सा लिया। मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से कोई सूचना नही मिली। 12 अप्रैल को मतगणना कराई जानी है।
संजय कुमार खत्री
जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive