विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की बैठक मंगलवार को सीडीओ शीपू गिरि की अध्यक्षता में संगम सभागार में हुई. जिसमें 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 18 अक्टूबर से एक नवम्बर तक चलने वाले दस्तक अभियान की समीक्षा की गई. बैठक में समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को ग्राम स्तर पर सभी ग्राम प्रधानों को इस अभियान मे शत-प्रतिशत जोडऩे हेतु निर्देशित किया. ग्राम प्रधान द्वारा कोविड टीकाकरण में सहयोग करने एवं अच्छी प्रगति वाले ग्राम प्रधान को डीएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा. सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागी बनाया जाये. पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी करके उनकी सहभागिता ले तथा निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए बाहर से आ रहे लोगो की जांच कराया जाना सुनिश्चित करें.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 14 Oct 2021 12:45 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, एण्टी लार्वा छिड़काव आदि सुनिश्चित कर लिया जाये। नगर निगम द्वारा जो क्षेत्र नगर निगम के अन्तर्गत आते है, उनकी साफ-सफाई, छिड़काव तथा कहीं पर भी पानी आदि इक_ा न होने पाये। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में जो बच्चे है, उन्हें साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाये। आईसीडीएस, माध्यमिक शिक्षा, कृषि रक्षा, पशु चिकित्साधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यान विभाग की समीक्षा की तथा सभी को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिये है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, डीडीओ एके मौर्या सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे
Posted By: Inextlive