देर रात तक पूछताछ में जुटे रहे इनकम टैक्स के अफसर और आब्जर्वर सहित अन्य अधिकारीपकड़ा गया कार सवार खुद को बताया पोस्टमास्टर और कहा विभाग के सरकारी हैं सारे रुपयेकार में दस लाख 80 हजार रुपये लेकर जा रहे कार सवार को हंडिया पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में वह रुपयों का विवरण देर शाम तक नहीं दे साका था. सूचना पर पहुंचे इनकम टैक्स सहित अन्य अधिकारी एवं आब्जर्वर आदि देर रात तक पूछताछ में जुटे रहे. अधिकारियों की छानबीन के बाद जैसा वह आदेश देंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर हंडिया पुलिस देर शाम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक कार तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी। पुलिस द्वारा कार को रोककर तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान कार में दस लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक कार को धर्मेंद्र कुमार चला रहा था। जबकि उसमें बैठे शख्स ने अपना नाम अरुण कुमार और खुद को पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात बताया है। उसने कहा कि यह सारा पैसा उसके विभाग का और सरकारी है। हालांकि इस बीच छानबीन वह रुपयों से सम्बंधित कोई रसीद या कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा कार सहित चालक व अरुण को थाने पर ले जाकर जानकारी अफसरों को दी गई। खबर मिलने पर इनकम टैक्स विभाग के अफसर व आब्जर्वर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक सभी अधिकारी रुपयों को लेकर छानबीन में जुटे रहे।

दस लाख से अधिक का मामला है। इनकम टैक्स के अधिकारियों व अन्य अफसरों द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है। आगे वह जैसा आदेश देंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।केशवदास वर्मा, प्रभारी निरीक्षक हंडिया

Posted By: Inextlive