ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइंस में रविवार को दस दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ हुआ.


प्रयागराज ब्यूरो । 10 दिनों तक चलने वाले इस समर कैम्प का समापन 30 मई को होगा। समर कैम्प में 500 से अधिक छात्र- छात्रायें हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग कर रहें है। समर कैम्प का उदघाटन प्रिंसिपल विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने किया । उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता हैÓÓ इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये विद्यालय द्वारा इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि दस दिनों तक चलने वाले इस समर कैम्प में विद्या भारती के आधारभूत विषयों (योग शिक्षा, शारीरिक शिक्षा , नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा, संगीत शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा) के अतिरिक्त ताइक्वांडो, बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस क्लासेस, इंग्लिश स्पोकन आदि विषयों का प्रशिक्षण छात्र - छात्राओं को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य से संबधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियॉ भी दी। इस समर कैम्प में प्रतिदिन चार सत्रों में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। समर कैम्प का अयोजन विद्यालय के शारीरिक आचार्य अजीत सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive