स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. दोनों का टारगेट फिक्स कर दिया गया है. पहले दिन 60 हजार और दूसरे दिन 1.10 लाख वैकसीेनेशन का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को 1.50 लाख वैक्सीन डोज मिलने के बाद यह कैंप प्लान किए गए हैं. हमारा लक्ष्य इस महीने जिले कके मिले लक्ष्य को पूरा करना है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गुरुवार को प्रत्येक ब्लॉक में तीन हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। वैकसीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल का कहना है कि जिले को 46 लाख टीके का लक्ष्य दिया गया है और इेस अक्टूबर में समाप्त करना है। इसके बाद केवल दूसरी डोज वाले ही रह जाएंगे। अभी तक 29 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। इस माह सप्ताह के चार दिन मेगा कैंप होना है और दो दिन नार्मल टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से लगातार वैकसीन की डोज उपलब्ध कराई जा रही है। लोगों को बिना पूर्व रजिस्ट्रश्ेान के आसानी से अब वैकसीन लगाई जा रही है।

दूसरी डोज वाले भी पहुंचे

वैसे तो दूसरी डोज के लिए शनिवार का दिन फिक्स किया गया है। लेकिन बुधवार को 4307 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। इसी तरह पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 5635 रही। कुल मिलाकर एक दिन में 9942 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिले में 624548 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Posted By: Inextlive