14 साल्वरों पर एफआइआर बोर्ड सचिव व डीआइओएस ने रात भर रखी नजर

प्रयागराज ब्यूरो । रात भर में 2364 केंद्रों के स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा जांचने पहुंचीं जिलों में गठित टीमें
मंगलवार को पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा सकुशल संपन्न कराना बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती थी। इसके लिए बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम से विशेष रूप से संवेदनशील जिलों के केंद्रों की स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की निगरानी रात में कराई गई और परीक्षा में कड़ी चौकसी बरती गई। हाईस्कूल की गणित और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की व्यावसायिक विषय की परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर साल्वर पकड़े गए। 14 साल्वरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। गणित विषय में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे।
गणित के चलते विशेष सतर्कता
गणित विषय की परीक्षा के लिए बोर्ड विशेष रूप से चौकन्ना था। परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने रात चार बजे तक बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम से वीडियो काल कर पर्यवेक्षण टीमों की लोकेशन देखी। गणित की परीक्षा में 22,12,692 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, मगर 1,68,155 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दूसरी पाली में इंटर की व्यावसायिक विषय की परीक्षा में 40,003 में 2,003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

7083 केंद्रों की हुई विशेष निगरानी
गणित की परीक्षा के दौरान बोर्ड के कंट्रोल रूम से 7083 केंद्रों पर विशेष निगरानी की गई। बोर्ड सचिव ने बताया कि अब तक सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी एवं वायस रिकार्डर क्रियाशील मिले हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा सहित अन्य क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों ने भी अपने परिक्षेत्र के जिलों की मानीटरिंग की।

सात बालिकाओं सहित 24 नकलची पकड़े गए
नकल पर सख्ती बढऩे के कारण कई जिलों में दूसरे की जगह परीक्षा देते साल्वर तो पकड़े ही गए, केंद्रों में 24 नकलची भी पकड़े गए। इनमें हाईस्कूल में 16 बालक एवं सात बालिकाएं हैं, जबकि इंटरमीडिएट में एक बालक को पकड़ा गया।

Posted By: Inextlive