मम्फोर्डगंज जमुना चक्की वाली गली व चांदमारी इलाकों में पेयजल संकट गहराया- ओवरहेड टैंक का खराब पड़ा है वाल्व समस्या दूर न होने से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोशएक तरफ जहां नगर निगम और जलकल की ओर से जनता को शुद्ध पानी दिए जाने का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आलम यह है कि घनी आबादी वाले कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है. इसके चलते लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. शिकायत के बावजूद सुनवाई न होने से लोगों में खासा आक्रोश है. मम्फोर्डगंज जमुना चक्की वाली गली व चांदमारी इलाकों में बीते 72 घंटे से एक हजार लोग पानी के एक-एक बूंद को तरस रहे हैं. क्षेत्र में बने ओवरहेड टैंक का वाल्व खराब होना कारण बताया जा रहा है. वही समस्या दूर न होने से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मम्फोर्डगंज जमुना चक्की वाली गली व चांदमारी, दलित बस्ती समेत कई आसपास मोहल्लों में पिछले तीन दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। लोगों की माने तो 72 घंटे से ऊपर का समय बीतने को आया है। लेकिन जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिसकी वजह से उन्हें इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। ज्यादातर लोग इन इलाकों में कुछ घरों में लगे सबमर्सिबल का सहारा लेना पड़ा रहा है। गुजरते वक्त के साथ पेयजल संकट की तस्वीर और भयावह होती जा रही है। वहीं रविवार शाम एक जगह का वाल्व सही होने से कुछ मोहल्लों के लोगों ने चैन की सांस ली।

लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सामान्य की जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके। लोगों की यह भी मांग है कि ऐसे इंतजाम किए जाएं, जिससे भविष्य में फिर से इस तरह की समस्या का सामना करना न पड़े। क्योंकि वाल्व का बार-बार खराब होना इस एरिया के लिए अब आम होता जा रहा है।

ठंड के मौसम में प्रेशर का पानी न मिलने की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को तुरंत दूर किया जाना चाहिए। आसपास के लोगों के घर लगे सबमर्सिबल से पानी भर कर लाना पड़ रहा है।
निर्मला
करीब 72 घंटे से ऊपर होने वाला है लेकिन अभी तक जलापूर्ति सामान्य नहीं हो सकी है। जिससे खासी मुश्किलें हो रही हैं। पानी बिना खाना बनाने में सबसे बड़ी समस्या आ रही है। हर दस से पंद्रह दिन में वाल्व फूंक जाता है।
प्रियंका

पानी न मिलने की वजह से इधर-उधर से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। अभी तक समस्या को दूर करने के लिए कोई इंतजाम नहीं हुए हैं। दोपहर तक समस्या दूर करने हेतु अधिकारियों ने अश्वासन दिया था।
काजल पटेल
गुजरते वक्त के साथ स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। एक हजार के करीब लोग पानी को तरस रहे हैं। इस समस्या की तरफ तुरंत ध्यान दिए जाने की जरूरत है। ऐसा इंतजाम किया जाए। जिससे हर पंद्रह बीस दिन पर आने वाली समस्या दूर हो।
ननकी यादव

Posted By: Inextlive