गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर आई नींद की झपकी पांच लोगों के मौत का कारण बन गई. चालकों को झपकी आने से अलग-अलग जगह तीन हादसे हुए. इन हादसों में विनय कुमार सिंह 22 श्याम सुंदर उर्फ मोनू 23 व रोहित सिंह 20 शिव बहादुर 60 और राम प्रसाद पटेल 55 ने दम तोड़ दिया. बुधवार की भोर हुए इन हादसों की खबर खबर सुनते ही सम्बंधित थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. पांचों की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. सुबह-सुबह फोन पर इस मनहूस खबर को सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. कहा जा रहा यदि एक्सीडेंट के बाद गाड़ी रोक कर चालक घायलों की मदद किए होते तो कुछ की जान बच गई होती.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोरांव इलाके के चंदापुर निवासी विनय कुमार पुत्र बिन्दवासिनी, भारतीपुर निवासी बहादुर सिंह का बेटा श्यामसुंदर उर्फ मोनू व उसका पड़ोसी रोहित ंिसह पुत्र राम बहादुर बाइक से मंगलवार रात बारात गए थे। बताते हैं कि बारात करने के बाद भोर करीब चार बजे तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। थाना क्षेत्र स्थित मेड़ी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लड काफी बह जाने के कारण विनय और रोहित दम तोड़ दिया था। बताते हैं कि जब लोग पहुंचे तब श्यामसुंदर की सांसें चल रही थीं। पुलिस को खबर देने के बाद पब्लिक उसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए गाड़ी के इंतजाम में लगी थी। गाड़ी और पुलिस आने के पहले उसने भी दम तोड़ दिया।

स्कूटी पलटने से हुई मौत
मसिका गांव निवासी शिव बाबू तिवारी (55) सेना से रिटार्यड होने के बाद घर पर ही रहने लगे थे। कौंधियारा थाना क्षेत्र के बरसवल गांव में उनकी ससुराल है। बुधवार सुबह वह ससुराल से अपने घर के लिए स्कूटी से निकले थे। करीब दो किलोमीटर आगे बढ़े थे कि उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई, जिससे वह गिर पड़े। काफी देर बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाती। वह दम तोड़ चुके थे। मृतक के पुत्र अनूप तिवारी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह बरसवल गांव नाना जगपत पांडे के यहां गए थे। बुधवार को सुबह 5:30 बजे वहां से निकले। दो किलोमीटर आगे बढ़े थे कि स्कूटी सहित सड़क के किनारे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दर्शन करके लौट रहा था
तीसरी घटना फाफामऊ थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुई। पुलिस के मुताबिक ट्रैवल बस से गुजरात के लोग अयोध्या दर्शन कर लौट रहे थे। साइकिल से सड़क किनारे जा रहे राम प्रसाद पटेल निवसी बारी कापूरा थाना थरवई को बस ने टक्कर मार दिया। बस की टक्कर से राम प्रसाद की भी मौत हो गई। पुलिस ने बस और चालक को पकड़ लिया है।

मिलता इजाज तो बच सकती थी जान
तीनो घटनाएं भोर में हुईं। इस वक्त आम तौर पर पुलिस सड़क पर नहीं होती गवर्नमेंट लगातार लोगों से अपील कर रही है कि घायलों को समीप के अस्पताल में पहुंचा दें पहुंचाने वाले से कोई पूछताछ नहीं की जायेगी। इसके बाद भी किसी भी घायल को कोई अस्पताल तक पहुंचाने वाला नहीं मिला बताया जाता है कि समय तक इलाज मिल जाता तो कम से कम दो लोगों की जान बचायी जा सकती थी

Posted By: Inextlive