Agniveer recruitment : डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा सके युवा, अग्निवीर भर्ती रैली से बाहर
आगरा(ब्यूरो)। सेना भर्ती कार्यालय आगरा की ओर से चार से 16 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इसमें 12 जिलों के 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। गुरुवार रात एक बजे स्टेडियम में अग्निवीर जीडी पद के लिए एटा जिले की एटा, जलेसर, अलीगंज तहसील, मैनपुरी जिले के कुरावली, करहल, भोगांव, किशनी, घिरोर और मैनपुरी सदर तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए। एडमिशन के तुरंत बाद डॉक्यूमेंट्स की जांच शुरू हुई। इसमें डेढ़ दर्जन अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनके पास मूल दस्तावेज नहीं मिले। इनको समय भी दिया गया, लेकिन वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। ऐसे में इनको रैली से बाहर कर दिया गया। रैली में कुल 1200 कैंडिडेट्स उपस्थित रहे। 43 प्रतिशत अभ्यर्थी दौड़ में फेल हुए। शारीरिक परीक्षण सहित अन्य में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
मेजर जनरल करेंगे निरीक्षण
उप्र और उत्तराखंड के अपर महानिदेशक, भर्ती मेजर जनरल मनोज तिवारी शनिवार को अग्निवीर भर्ती रैली का निरीक्षण करेंगे। एकलव्य स्टेडियम में वे सुबह पहुंचेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। -दलालों से रहे सावधानसेना द्वारा एकलव्य स्टेडियम के बाहर दलालों से सावधान रहने के पोस्टर भी लगाए गए हैं। ताकत बढ़ाने वाली दवाओं का प्रयोग न करने के लिए कहा जा रहा है।