दिल के इलाज को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
आगरा(ब्यूरो)। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 200 करोड़ रुपए की लागत से बनी सुपर स्पेशियलिटी विंग में ओपीडी संचालित हो रही है। अभी इसमें एक ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और वार्ड तैयार हैैं। कुछ समय बाद इसमें आईपीडी भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए ह्यूमन रिसोर्स की भर्ती चल रही है। इसके साथ ही कैथलेब के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। दो से तीन महीने में कैथलेब की व्यवस्था हो जाएगी।
एमआरआई की सुविधा
डॉ। गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के जरिए विशेष फार्मेसी की सुविधा भी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि हम जो सुविधाएं सुपर स्पेशियलिटी विंग में दी जाएंगी। उन सेवाओं को हमारे पास मौजूद संसाधन में भी दे रहे हैैं। सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे की सुविधा है। जल्द ही एमआरआई की सुविधा मिल सकेगी। मरीज को एक ही विंग में उपचार मिल जाएगा। उन्हें जांच करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
सस्ता मिलेगा इलाज
एसएस विंग में उपचार कराने पर दिल के मरीजों, कैंसर मरीज, न्यूरो और गेस्ट्रो सर्जरी के लिए मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीजों को इन उपचारों के लिए तीन से आठ लाख रुपए तक खर्च पड़ते हैैं। अभी सस्ते इलाज के लिए आगरा के मरीजों को जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता है। एसएन में बाईपास सर्जरी आठ हजार रुपए में ही हो जाएगी। यहां मरीजों से सर्जरी से लेकर जांच के यूजर चार्ज केजीएमयू, लखनऊ के समान लिए जाएंगे। इसी वर्ष हार्ट सर्जरी के साथ ही गेस्ट्रो सर्जरी, न्यूरोसर्जरी और कैंसर सर्जरी की सुविधा मिल जाएगी।
आठ मंजिला बिल्डिंग में सुविधाएं
ग्राउंड फ्लोर- न्यूरोलॉजी (तंत्रिका तंत्र-मस्तिष्क की बीमारी)
सेकंड फ्लोर- न्यूरोसर्जरी (तंत्रिका तंत्र-मस्तिष्क संबंधी बीमारी के ऑपरेशन)
थर्ड फ्लोर- मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी(पेट रोग)
फोर्थ फ्लोर- सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी(पेट रोग के ऑपरेशन)
फिफ्थ फ्लोर- नेफ्रोलॉजी (किडनी की बीमारी)
सिक्स्थ फ्लोर- यूरोलॉजी(पेशाब संबंधी बीमारी)
सेवंथ फ्लोर- कार्डियोलॉजी(हृदय संबंधी बीमारी)
आठवां फ्लोर- कॉर्डियो थोरायसिस एंड वैस्कुलर सर्जरी(फेफड़ों में कैंसर, हृदय समेत अन्य के ऑपरेशन)
इन बीमारियों का होगा उपचार
-न्यूरोलॉजी
-मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी
- नेफ्र ोलॉजी
-कार्डियोलॉजी
-न्यूरो सर्जरी
-सर्जिकल
-कार्डियोथोरेसिक
-वैस्कुलर सर्जरी ये होंगी सुविधा
-52 आईसीयू बेड
-250 बेड
-07 ऑपरेशन थिएटर
-28 सीटें डीएम और एमसीएच की
- 628 डॉक्टर, सीनियर रेजिडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ सहित कर्मचारी होंगे
- 208 बेड( 32 आईसीयू बेड)
----------------
सुपरस्पेशियलिटी विंग के चार्ज
कोरोनरी आर्टेरी बाईपास ग्राफ्टिंग सीएबीजी 8000 रुपए
डबल वाल्व रिप्लेसमेंट- 8500 रुपए
ओपन हार्ट सर्जरी - 8000 रुपए
वेरीकोज वेन सर्जरी -3000 रुपए
थोरेक्टामी - 4000 रुपए
कमांडो प्रोसिजर (मुंह और गले के कैंसर के मरीजों की सर्जरी) 4000 रुपए
न्यूरोसर्जरी - 1000 से 5000 रुपए
गेस्ट्रो सर्जरी -1000 से 4000 रुपए तक
ईसीजी -80 रुपए
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में एक ओटी, आईसीयू और वार्ड तैयार हैैं। अभी इसमें ओपीडी सेवाएं संचालित हो रही हैैं। जल्द ही आईपीडी सेवाएं शुरु की जाएंगी।
- डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी