रजिस्ट्रेशन रेन्यू कराने को देना होगा ज्यादा पेमेंट
आगरा। रजिस्ट्रेशन के लिए वाहन स्वामियों को शनिवार से बढ़ा हुआ शुल्क दिया गया। सुबह ग्यारह बजे से वाहनों की फिटनेस चेकिंग का कार्य आरटीओ परिसर में शुरू किया गया। इसमें 159 वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों की फिटनेस को चैक कराया। ताज ट्रिपेजियम जोन में होने के कारण 15 साल पुराने वाहन स्वामी, अगर दूसरे जिलों में फिर रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो उन्हें भी बढ़ा हुआ शुल्क देना पढ़ेगा। इसका सबसे ज्यादा असर व्यावसायिक वाहन स्वामियों पर पड़ेगा। जिन पुरानी गाडिय़ों की फिटनेस तय समय सीमा के बाद करवाई जाएगी, उन्हें दोगुना फिटनेस शुल्क देना होगा। यह नियम निजी वाहनों पर भी लागू है।
आरटीओ विंडोज पर पसरा सन्नाटा
शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू किए गए, इसमें वाहनों पर फिर से रजिस्ट्रेशन कराने पर सात गुना अधिक भुगतान का प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत ट्रांसपोर्ट समेत दोपहिया वाहन चालक भी प्रभावित हैं। शनिवार को परिसर में दिन भर सन्नाटा रहा, करीब आधा दर्जन वाहन चालक ही रिन्यूअल कराने के लिए पहुंचे।
वाहन की श्रेणी (फिर रजिस्ट्रेशन) -पुरानी दरें एक अप्रैल से लागू होने वाली दरें
-दोपहिया वाहन 300 रुपए 1000 रुपए
-तिपहिया (व्यावसायिक) 600 रुपए 2,500 रुपए
-हल्के मोटर वाहन 600 रुपए 5,000 रुपए
वाहन की श्रेणी (फिटनेस की जांच) -पुरानी दरें एक अप्रैल से लागू होने वाली दरें -तिपहिया (निजी, व्यावसायिक) 600 रुपए 3,500 रुपए -हल्के मोटर वाहन 800 रुपए 7,500 रुपए -मिनी बस, मेटाडोर आदि 800 रुपए 10,000 रुपए बस, ट्रक, ट्रॉला समेत अन्य भारी वाहन 800 रुपए 12,000 रुपए