आगरा. आगरा. शहर में तेजी से नशे की खरीद- फरोख्त का करोबार बढ़ रहा है. पुलिस तस्करों पर शिकंजा कसने के हर संभव प्रयास कर रही है. रोजाना तस्करों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जा रहा है इन दावों के साथ शहर को नशा मुक्त बनाने की बात भी पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा कही जा रही है इसके बावजूद शहर में आज भी खुले आम गांजे की पुडिय़ा की बिक्री की जा रही है. इससे पहले ढाबों और खोखों पर नशा की बिक्री होती थी लेकिन अब घरों से भी इसकी बिक्री शुरू हो गई है. नशा बेचने के साथ ही लोगों ने वहां झाडिय़ों में नशा करने की जगह भी बना रखी है. शहर में खुले में नशीले पदार्थ बिकते हैं. गुरुवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा स्टिंग कर इसकी पड़ताल की गई. जिसमें पूरा मामला निकलकर सामने आया.

गुरुवार 1.30 शाहगंज

सिगरेट मांगी और थमा दी पुडिय़ा
रिपोर्टर: शाहगंज के प्रकाश नगर गांजा मिलने की खबर मिली। जिसमें गांजे का कोर्ट वर्ड सिगरेट था.्र्र्र
रिपोर्टर: सिगरेट चाहिए, 50 रुपए वाली
दुकानदार: ठीक है, पहले 50 रुपए दो
रिपोर्टर: पचास रुपए निकालकर दुकानदार को थमा दिए.
दुकानदार: अभी रुको लेकर आता हूं.
रिपोर्टर: ठीक है।
दुकानदार: ये, लो गांजे की पुडिया
रिपोर्टर: मुझे एक किलो चाहिए गांजा
दुकानदार: यहां नहीं मिलेगा, कल आना बताता हूं.
रिपोर्टर: आज ही चाहिए मुझे
दुकानदार: नहीं मिलेगा, कहां से आए हो आप?
रिपोर्टर: मिलेगी या नहीं बताओ, ज्यादा बात मत करो
दुकानदार: नहीं, मिलेगी

ताजगंजगुरुवार 2.20 बजे

महीने में एक बार भी नहीं आई पुलिस

रिपोर्टर: यह गांजा कहां से लाते हो, नकली तो नहीं है?
गांजा विक्रेता: अरे भाई, एकदम प्योर है, चेक करके देख लो, चिलम भरो, और दम लगाओ, फिर बताना.
रिपोर्टर: अच्छा, अच्छा यकीन हो गया, हमें तो दवाई के लिए चाहिए, इसलिए पूछ रहे थे.
गांजा विक्रेता: नहीं, भइया, ये दवाई के काम नहीं आता, हकीम ने अफीम बताई होगी, यहां सिर्फ गांजा है.

रिपोर्टर : भइया, ये बताओ, यहां पुलिस तो नहीं आती? कहीं मैं पुडिय़ा लूं और पकड़ा जाऊं?
गांजा विक्रेता : क्या बात कर रहे हो, पुलिस क्यों आएगी, बगैर पुलिस के ये काम चल जाएगा क्या ?

रिपोर्टर : समझा नहीं भइया, पुलिस के बगैर का क्या मतलब है?
गांजा विक्रेता : अरे भाई, पुलिस से मिलकर चलना पड़ता है, वरना धंधा नहीं कर सकते.
रिपोर्टर : अच्छा, तो क्या पुलिस को हर पुडिय़ा पर पैसा देना पड़ता है ?
गांजा विक्रेता : आप डरिए नहीं, कोई नहीं पकड़ेगा, पुलिस को महीना जाता है.


कैमरे में कैद पुडिया
थाना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर में गांजे की बिक्री का वीडियो कैमरे में कैद किया गया। वीडियो में एक व्यक्ति जो सफेद ड्रेस में वो घर से पुडिय़ा निकालकर मकान के बाहर खड़े युवक को दे रहा है। इसके बाद पैसे भी कलेक्ट कर रहा है। ये पूरा घटनाक्रम रिपोर्टर द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद से आरोपी घर से गायब है.

पुलिस करती है खानापूर्ति
अर्जुन नगर के ख्वाजा की सराय में घर से फ्रूटी की दुकान है, जहां से महिला द्वारा फ्रूटी की आड़ में गांजे की पुडिया बिक्री की जाती है। खास बात यह है कि जब भी पुलिस इन ठिकानों पर रेड करती है। उससे पहले ही पुडिय़ां बेच रही महिलाए वहां से फरार हो जाती हैं और फिर पुलिस जाकर खानापूर्ति करके वापसी आ जाती है.

हर वीक जब्त हो रहा लाखों का गांजा
शहर और देहात में तेजी से गांजा सप्लाई का कारोबार बढ़ रहा। पुलिस हर वीक लाखों रुपए का गांजा जब्त कर रही है। ओडिशा और विशाखापटटनम के बाद झारखंड से भी बड़े पैमाने पर गांजा आगरा, मथुरा, अलीगढ़ के आसपास के जिलों में सप्लाई किया जा रहा है। पुलिस हर वीक आयात होने वाला लाखों रुपए का गांजा बरामद कर रही है।


गांजा तस्करी को लेकर पुलिस लगातार वर्क कर रही है, इसके रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं। हाल ही थाना सिकंदरा क्षेत्र मेें 15 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है। इससे संबंधित किसी भी तरह की सूचना मिलती है। तो उस पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
विकास कुमार, डीसीपी

Posted By: Inextlive