आप घर बैठे ही अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए वोटर को मतदाता पोर्टल एप पर फॉर्म-6 बी ऑनलाइन भरना होगा. इसके साथ ही यूआईडीएआई यूनिक आईडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. पहले वोटर पोर्टल पर डिटेल फिल कर लॉग इन करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगी. इसके बाद आप अपने आधार को लिंक करते हुए स्वयं प्रमाणित कर सकोगे. इसके अलावा ऑफलाइन वोटर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म 6 बी को भरवाएंगे. इसके लिए 1 अगस्त से वाटर कार्ड को आधार से लिंक करने के अभियान की शुरुआत की जाएगी.


आगरा। एडीएम फाइनेंस यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए दो दिन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5 व 21 अगस्त को रविवार का दिन विशेष कैंप निर्धारित किया गया। ये कैंप सभी बूथ लेबल पर आयोजित किए जाएंगे। मतदेय स्थलों पर पहुंचकर जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में हैं, वे स्वैच्छिक रुप से मतदाता फॉर्म -6 बी में आधार कार्ड भरकर अपने बूथ लेबल अधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं।

जो आधार नंबर मतदाताओं से प्राप्त होगा। उसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी के नाम मेें कोई त्रुटि है तो उसमें भी संशोधन कर सकते हैं। जो पहली बार आवेदन कर रहे हैं, वे नए वोटर के रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म संख्या 6 को भरकर अपना नाम शामिल कर सकते हैं। या नाम को हटवाना चाहते हैं या बदलाव चाहते हैं तो फॉर्म संख्या 7 को भरकर संसोधन करा सकते हैं। इसके अलावा घर के पते में परिवर्तन चाहते हैं , दिव्यांग वोटर की पहचान के लिए तो फॉर्म संख्या 8 भरना होगा। चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए चार डेट निर्धारित की गई हैं। इसमें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, तो अपना नाम वोटर लिस्ट मेें शामिल करा सकते हैं।

फैक्ट फिगर
- जिले में कुल वोटर 34,89,488
- जिले में कुल पुरुष वोटर- 18,95,269
- कुल महिला वोटर- 15,94,072
- कुल विधानसभा क्षेत्र- 9
- कुल ब्लॉक- 15
- सबसे बड़ी विधानसभा- आगरा कैंट-4, 70, 268
- सबसे छोटी विधानसभा फतेहाबाद- 3,22,088


कोई भी व्यक्ति घर बैठे वोटर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म नं 6 बी को भरकर आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए 1 अगस्त से अभियान शुरु किया जा रहा है।
यशवर्धन श्रीवास्तव एडीएम फाइनेंस

Posted By: Inextlive