योगी ने दी सौगात और पूछा सब ठीक है न ऑल इज वेल
आगरा (ब्यूरो)। तारघर मैदान में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सोमवार को 488 करोड़ रुपए की 88 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले आगरा गंदे शहरों में गिना जाता था। प्रदूषण की ऐसी हालत ऐसी थी कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी उद्योगों को बंद करा दिया। मगर, पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के साथ आगरा की भी तस्वीर बदली है। आगरा विकास की नई गाथा लिख रहा है, एक वर्ष के अंदर आगरावासी मेट्रो में सफर करेंगे। वायु सेवा को बढ़ाया गया है, अधिकांश शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है।
#Agra में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी। 488 करोड़ की सौगात देंगे आगरा को।#AgraNews pic.twitter.com/0IkarOsUoM — inextlive (@inextlive)
यमुना प्रदूषण मुक्त करेंगे
सीएम योगी आदित्यानाथ ने मंच से कहा कि यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नई तरह से कदम बढ़ा रहे हैं। हर घर नल की योजना साकार हो चुकी है, आगरा अब स्वच्छ शहर, एक स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में अपना स्थान प्राप्त कर चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार न सिर्फ विकास के लिए बल्कि आम जन की सुविधा के लिए भी पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
म्यूजियम के नाम पर तमाशा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि पहले कोई काम होता था तो उसके पीछे की मंशा अच्छी नहीं थी। यहां पर म्यूजियम के नाम पर तमाशा बनाया गया, मुगल म्यूजियम बनाया जा रहा था। हमने कहा कि आगरा को अब मुगल की नहीं छत्रपति शिवाजी महाराज की आवश्यकता है। इसलिए म्यूजिमयम को भी छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर समर्पित किया। सरकार द्वारा इसको अमल में लाया गया है।
गरीबों का रखा गया ध्यान
आगरा प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले नंबर पर है, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को भी सुविधा मिल रही है। कभी किसी ने सोचा कि गरीब को फ्री विद्युत कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन, शौचालय मिलेंगे। कोरोना काल में जब विपत्ति आई तो फ्री जांच, इलाज और टीकाकरण की सुविधा दी गई। हर गरीब को महीने में दो-दो बार राशन की सुविधा दी गई, यह सरकार की संवेदनशीलता को प्रमाणित करता है।
अब विश्वास का माहौल
लोकार्पण व शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री का ओजस्वी संबोधन हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज आगरा अपने पौराणिक पहचान को स्थापित कर रहा है, आज विकास हो रहा है, मैं इस बीच कई बार आगरा आया हूं, पहले राजनीतिक अराजकता व अविश्वास का भाव था, चोरी, लूट थी, अब विश्वास का माहौल बन रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के इस काल में वैश्विक मंच पर भारत का धमाकेदार उदय हुआ है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम शिरकत करने के दौरान शहरी आवास योजना के अंतर्गत रेश्मा देवी, रेखा, कांता देवी, ममता संगीता को मंच से आवास की चाबी दी। वहीं पीएम आवास योजना के अंतर्गत राजेन्द्र, राजकुमार, रवि कुमार, मा। मुख्यमंत्री जी ने मंच पर ही जनपद के 5 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को अपने हाथ से चाबी सौंपी, पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 5 लाभार्थियों को चेक वितरण किया।
भारत वल्र्ड में पांचवें स्थान पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत की दुनिया में क्या स्थिति थी यह सब जातने हैं। राजनीति में अविश्वास की स्थिति थी। मगर, अब भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आजादी के अमृत महोत्सव में इससे बड़ी सौगात क्या हो सकती है कि इस बार भारत दुनिया के 20 सबसे बड़े देशों के सम्मेलन जी 20 सम्मेलन करने जा रहा है। यह सब पीएम मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है।
ताजनगरी में जो भी कारोबारी निवेश करना चाहते हैं, उन्हें कोई समस्या न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है। केंद्र और राज्य सरकार एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा दे रहे हैं। शहर के मार्बल और लेदर उद्योग को स्थान मिला है। अब 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है, इसमें भी निवेश के द्वार खुलेंगे। इससे उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनेगा। इसके लिए ईज आफ डूइंग और ईज आफ लिङ्क्षवग में सुधार हुआ है। सुरक्षा दी जा रही है।