ताजनगरी में बुधवार को उत्साह के साथ में नौवां इंटरनेशनल योग दिवस मनाया गया. हर घर-आंगन योग की थीम पर शहर में सैैंकड़ों स्थानों पर योग कैंप लगाए गए.


आगरा(ब्यूरो)। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल और यूपी सरकार में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सहित हजारों लोगों ने योग किया। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज से लेकर सरकारी कार्यालयों और शहर के पार्कों में लोगों ने योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

पूरे आगरा में हुए विभिन्न कार्यक्रम
योग दिवस पर आगरा किला में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, जोनल पार्क में एडीए वीसी चर्चित गौड़ ने सैैंकड़ों लोगों के साथ योग किया। वहीं एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी, पुलिस परेड ग्राउंड, डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, सभी तहसील, ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद की सभी ग्राम पंचायतों, सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी योग दिवस मनाया गया। आईएमए आगरा द्वारा शहर में 35 स्थानों पर योग कैंप आयोजित किए। डॉक्टर्स और ट्रेनर्स ने योग शिक्षा भी दी। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, सीडीओ ए.मनिकंडन, सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव, एडीएम सिटी अनूप कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ। सर्वेश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, आयकर भवन में प्रधान आयकर आयुक्त एस नय्यर अली नजमी, एसटीडीसी में डायरेक्टर डॉ। संजीव लवानियां व उनकी टीम, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में डॉ। सुशील गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व शहरवासियों ने योग किया।

Posted By: Inextlive