यहां रोड पर चल रही वर्कशॉप
आगरा। मदिया कटरा चौराहे से तोता के ताल की ओर जाने वाले रोड पर कई बाइक रिपेयरिंग की दुकान हैं। रोड और फुटपाथ को वर्कशॉप बना दिया है। इससे रोड पर निकलने को पर्याप्त स्पेस नहीं रहता। साथ ही यहां कई फूल की कई दुकानें भी हैं। फूल व्यापारियों ने भी फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। वाहनों के निकलने के लिए स्पेस नहीं रहता। ट्रैफिक का दबाव बढऩे से अक्सर जाम के हालात बन जाते हैं।
लोहामंडी चौराहे पर ऑटो-रिक्शा का कब्जालोहामंडी चौराहे पर ऑटो-रिक्शा वालों का कब्जा बना रहता है। चौराहे पर एक बार जाम लगने पर घंटों लाइन में वाहन फंसे रहते हैं। कहने को यहां पुलिस पिकेट तैनात रहती है। बावजूद इसके अतिक्रमण को नहीं रोका जाता। इससे अक्सर जाम के हालात बन जाते हंै।
अतिक्रमण से डे्रेनेज भी प्रभावित
अतिक्रमण से डे्रेनज भी प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों ने रैंप बनाकर नालियां को ढक दिया है। इनमें कचरा फंस जाने पर उनकी सफाई भी नहीं हो पाती है। बारिश के मौसम में डे्रेनज चॉक होने के कारण उफनते हैं। ऐसे में रोड से निकलना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।
नितिन बंसल : मदिया कटरा से तोता के ताल से लोहमंडी की ओर जाने वाले रोड पर जगह-जगह पर अतिक्रमण है। लोहामंडी चौराहे पर तो इतना अतिक्रमण है कि पैदल निकलना भी मुश्किल है। इस ओर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।
मनोज कुमार पुंडीर : शहर में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कई बार पुलिस-प्रशासन ने मीटिंग कर रणनीति बनाई, लेकिन शहर को जाम से निजात नहीं मिल सकी। सिटी में जाम की मुख्य वजह अतिक्रमण है। जब तक इसको दूर नहीं किया जाएगा। जाम की समस्या का हल नहीं हो सकता है।
दीपक यादव : रोड चौराहे के अलावा लोगों ने रैंप भी आगे बढ़ा रखीं हैं। इससे ड्रेनेज सिस्टम भी प्रभावित होता है। डे्रन की ठीक से सफाई नहीं हो पाती है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अतिक्रमण के ये है कारण
- मदिया कटरा से तोता के ताल की ओर दोनों ओर अतिक्रमण की भरमार है।
- इस रोड पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान हैं।
- आठ फीट रोड को बाइक खड़ी कर कब्जाया हुआ है।
- दूसरी ओर फूल विक्रेताओं की दुकान है। दुकानों को आगे तक बढ़ाया हुआ है।
- आगे लोहामंडी की ओर रोड पर दुकानदारों ने रोड को कब्जाया हुआ है।
इन एरिया को कनेक्ट करता है रोड
- मदिया कटरा
- दिल्ली गेट
- कैलाशपुरी
- लोहामंडी
- कोठी मीना बाजार
- जयपुर हाउस
- गुरुद्वारा
- सिकंदरा
- खंदारी