आगरा. मार्केट हो या फिर पब्लिक प्लेस अब महिलाओं को टॉयलेट के लिए परेशान नहीं होना पडेगा. महिलाओं की सुविधा के नगर निगम की ओर से पिंक टॉयलेट ऑन व्हील बस सेवा शुरू की जा रही है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू की जा रही इस सुविधा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा.

महिलाओं को होती है दिक्कत
शहर में कई मार्केट और पब्लिक प्लेस पर महिलाओं के लिए कोई टॉयलेट नहीं है। ऐसे शॉपिंग करने या फिर राहगीर महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पडता है। ऐसी जगहों पर पिंक टॉयलेट ऑन व्हील बस सेवा को तैनात किया जाएगा। इन टॉयलेट को कबाड हो चुकी बसों से तैयार किया गया है। इन सीएनजी बसों का संचालन आगरा मथुरा ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के द्वारा कई साल पहले किया जाता था।

टूरिस्ट प्लेस से होगी शुरूआत
पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि इन बसों को ऐतिहासिक इमारतों ताजमहल, आगरा किला, एत्माउद्दौला और सिकंदरा जैसे स्मारकों के आसपास तैनात किया जाएगा जहां महिलाओं के लिए टॉयलेट की कोई व्यवस्था नहीं है अगर प्रयोग सफल रहा तो महिलाओं के लिए इस सेवा को पूरे शहर में उपलब्ध कराया जाएगा।

हेल्थ चेकअप की मिलेगी सुविधा
भविष्य में इन बसों के भीतर ही हेल्थ चेकअप की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है। बसों का संचालन विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और बैंकों के सीएसआर फंड के माध्यम से कराये जाने की येाजना है।


स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम पिंक आयलेट ऑन व्हील्स की सेवा महिलाओं को समर्पित करने जा रहा है। पुरानी और बेकार बसों को रेनोवेट करके पिंक टायलेट ऑन व्हील बस सेवा शुरु की जा रही है।

अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त

Posted By: Inextlive