लुटेरों के सॉफ्ट टारगेट पर महिलाएं
फेस से बदमाशों की पहचान
सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि वारदात के बाद बदमाशों को ट्रैस करने के लिए सीसीटीवी फुटैज का सहारा लिया गया, जिसमें से आशिफ की पहचान की गई, इसी आधार पर कॉल रिकॉर्ड, अन्य बदमाशों की लोकेशन सर्विलांस टीम से पता की। इसके लूट और चोरी की वारदात को पुष्ट किया गया।
महिला की कंप्लेन पर शुरू की तलाश
थाना सिकंदरा में पीडि़ता ने बताया कि वो 20 अप्रैल को दूध लेकर घर आ रहीं थीं, तभी विवेकानंद पुरम कॉलोनी में कामेश्वर मंदिर के पास 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उनके गले से सोने की चेन खींच ली। इसके बाद तेज स्पीड के साथ भाग गए। इस संबंध में थाना सिकंदरा में पीडि़ता ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
घर के ताले तोड़कर की वारदात
वहीं एक अन्य वारदात में पीडि़ता ने थाना सिकंदरा में शिकायत की थी, इसमें महिला ने बताया कि दो दिन पहले रात को कुछ अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर और दरवाजा तोड़ दिया। वहां से नगदी, चांदी के सिक्के व चांदी के बर्तन चोरी कर लिए। इस संबंध में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया गया। इन घटनाओं के खुलासे को थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
थाना सिकंदरा पुलिस टीम को सूचना मिली की कि चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी क्षेत्र में हैं। जो लूट और चोरी के माल का बंटवारा करने को जमा हुए हैं, पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों को फॉलो करना शुरू कर दिया। यूपीएसआईडी रोड जेसीबी चौराहे के पास से चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। लूट का माल बेच करते थे रकम जमा
पुलिस ने अरेस्ट आरोपियों से पूछताछ की, उन्होंने अपना नाम आसिफ रवि कुमार प्रजापति, अफसर खान एवं मनीष राजपूत बताया। उनके पास से बरामदगी के संबंध में बताया कि हम सभी साथी हैं और हम लोगों की अभी कुछ दिन पहले ही मित्रता हुई है। उन्होंने मिलकर योजना बनाई कि आसिफ खान व रवि चोरी व लूट करते थे, जो भी माल चोरी और लूट में मिलता उसे अशरफ खान व मनीष राजपूत बेचकर पैसे जमा करते थे। आसिफ और रवि ने मिलकर परसों शाम एक महिला के गले से चेन छीनी थी।
ज्वैलर्स की दुकान में की चोरी
सितंबर में अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट के पास से एक ज्वैलर्स की दुकान से रात को चोरी की थी। जहां से चांदी के सिक्के व रुपए मिले हैं, वहीं कुछ दिन पहले सी 2 शास्त्रीपुरम से रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। योजना के अनुसार शुक्रवार को चोर जमा हुए थे। माल का बंटवारा कर रहे थे। लूट और चेन लूट की घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की।
-आसिफ खान पुत्र राजूद्दीन निवासी पंचायती घर के पास मघटई थाना जगदीशपुरा
-रवि कुमार प्रजापति पुत्र संजय कुमार निवासी शहीद स्मारक के पास मघटई थाना जगदीशपुरा
-अफसर खान पुत्र सनोवर अब्बासी निवासी किराये का मकान शहजाद दौरेठा थाना
-मनीष राजपूत पुत्र अनार सिंह निवासी अंबेडकर मूर्ति के पास थाना जगदीशपुरा
घटना के बाद कंप्लेन मिलने पर सीसीटीवी फुटैज को चेक किया। इसमें हुलिया देखकर एक बदमाश की पहचान आशिफ के रूप मेें की, इसके बाद कॉल डिटेल से तीन अन्य की लोकेशन को सर्विलांस टीम की मदद से ट्रैस किया गया। शनिवार को चोरों की लोकेशन एक स्थान पर थी, उनको प्लानिंग के तहत घेराबंदी कर अरेस्ट कर लिया गया।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस