विदआउट मास्क, नो एंट्री ...
आगरा। स्कूल में टीचर्स और स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंस का पालन कर मास्क लगाने के दिशा निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा स्कूल और कॉलेज प्रबंधकों को आदेश दिए हैं। नोएडा के चार स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंट्स में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से निजी स्कूल प्रबंधक और विभागीय अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
मास्क देखकर ही होगी एंट्री
कोविड-19 में सुरक्षा को ध्यान मेें रखते हुए आवश्यक है कि स्कूल में
आने वाले सभी स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंस का पालन कर मास्क लगाकर ही स्कूल में एंट्री मिल सकेगी। जिले के माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूल इंटर स्तरीय कॉलेज के प्रिंसिपल्स को यह आदेश दिया गया है कि वह स्कूल संचालन के समय में यह ध्यान रखा जाए कि सभी स्टूडेंट्स मास्क लगाकर ही स्कूलों में आएं। किसी भी परिस्थिति में बिना मास्क के स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं उपयोग होने वाले क्लास को रोजाना सेनीटाइज करने के निर्देश दिए हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का प्रयास
अप्सा अध्यक्ष डॉ। सुशील गुप्ता द्वारा एसोसिएशन के सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत स्कूल के कॉरिडोर में भी टीचर्स की ड्यूटी लगा दी है ताकि बच्चे झुंड न बनाएं। वहीं लंच के समय भी टीचर, स्टूडेंट्स पर निगरानी रखते हैं। वहीं क्लास में भी बच्चों पर पढ़ाई का बोझ नहीं डाला जा रहा है। इन दो सालों में बच्चों की स्थिति काफी गिर गई है। शिक्षकों को बच्चों के साथ जोड़कर उनको स्कूल के अनुरूप ढाला जा रहा है।
स्कूल में बच्चों को दूर-दूर बैठाने का प्रबंध किया गया है। एक सीट पर जहां दो बच्चे बैठा करते थे, अब एक सीट पर एक ही बच्चे को बैठाने का प्रबंध किया गया है। वहीं दूसरी ओर स्कूलों में भीड़ वाले को कार्य आयोजित नहीं किए जाएंगे। सुबह की प्रार्थना सभा, खेल-कूद प्रतिस्पर्धा अभी शुरू नहीं की जाएगी।
ये होंगी स्कूलों में खास व्यवस्थाएं
-स्कूलों में बिना मास्क प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
-पेरेंट्स को बताया गया है कि बच्चों को दो मास्क देकर स्कूल भेजें।
-बसों और पूरा स्कूल रोज सैनिटाइज कराया जाएगा।
-बच्चों को समझा दिया गया है कि अपना लंच किसी के साथ शेयर न करें।
-क्लास में अपना कोई भी सामान बिना अनुमति किसी के साथ शेयर नहीं करना है।
-15-17 साल के स्टूडेंट्स और सभी स्टॉफ का वैक्सीनेशन किया गया है।
-क्लास में सोशल दूरी के साथ बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी।
मनोज कुमार, डीआईओएस
अप्सा के स्कूलों मेें पहले से ही कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं, सुरक्षा के लिहाज से घर में भी पेरेंट्स को नियमों का पालन कराने की अपील की है।
-डॉ। सुशील गुप्ता, अध्यक्ष अप्सा