आगरा में सर्दी का जारी सितम, सीजन का सबसे ठंडा रहा दिन, सुबह से छाया रहा कोहरा
आगरा(ब्यूरो)। नए वर्ष से ही सर्दी तेवर दिखा रही है। सोमवार से ठंड के तेवर बड़ गए और पूरे दिन धूप नहीं निकली। मंगलवार को सुबह से ही सूरज के दर्शन नहीं हुए। हवा चलने से ठिठुरन बढ़ती रही। राहत पाने के लिए लोग जगह-जगह अलाव आदि का सहारा लेते दिखे। दोपहर 1:30 बजे के बाद हल्की धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। सर्दी से परेशान बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष अपने मकानों की छतों पर पहुंचकर धूप में बैठ गए, लेकिन सर्द हवाओं चलने के कारण गलन कम नहीं हो सकी। हर कोई ठंड से ठिठुरता नजर आया था। वहीं गर्म कपड़े, जैकेट, जूते-मोजे और हाथों में ग्लव्स पहनने के बाद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। शाम को सूर्य देव ढलने के साथ ही सर्दी बढ़ गई। बच्चे और बुजुर्ग जल्द ही रजाई और कंबलों में छिप गए। वहीं लोग हीटरों का सराहा लेते रहे। शाम ढलने के बाद फिर से सर्द हवाएं चलने लगीं और लोग कांप उठे।
दिन में भी गलन
मंगलवार का दिन सीजन का सबसे सर्द रहा। मैक्सिमम टेम्प्रेचर में 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 13.1 दर्ज किया गया। इससे दिनभर लोग ठिठुरन और गलन से परेशान रहे। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 6.2 दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था।
घने कोहरे के साथ बढ़ेगी सर्दी मौसम विभाग के अनुसार भी कोहरे और सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अगले कुछ दिनों वेदर फोरकास्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ टेम्प्रेचर में गिरावट की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में मिनिमम टेम्प्रेचर 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है।
ट्रेनों पर भी पड़ा असर
कोहरे के चलते मंगलवार को लंबी दूरी की दर्जनभर ट्रेनें लेट रहीं। इसमें प्रमुख रूप से एपी एक्सप्रेस, आगरा से अहमदाबाद एक्सप्रेस, आगरा से कोलकाता एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें एक से दो घंटे तक देरी से स्टेशन पर पहुंचीं।
गर्म कपड़े खरीदने उमड़ी भीड़
सर्दी के तेवरों के साथ ही गर्म कपड़ों के व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। इसबार नवंबर-दिसंबर में सर्दी कम पडऩे के चलते गर्म कपड़ों का व्यापार ठंडा पड़ा था। लेकिन अब पिछले दो-तीन दिन से सर्दी के तेवरों ने गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ा दी है। दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमडऩे लगी है। गर्म सूट और बच्चों के लिए गर्म कपड़े, पाजामी, इनर वियर, जूता-मौजे सहित अन्य सामान खरीदा जा रहा है।
अभी इस तरह रहेगा मौसम
DATE मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
4 जनवरी 5 13 घना कोहरा, कोल्ड डे
5 जनवरी 6 13 घना कोहरा, कोल्ड डे
6 जनवरी 6 15 घना कोहरा, कोल्ड डे
7 जनवरी 6 15 घना कोहरा, कोल्ड डे
8 जनवरी 5 15 कोहरा
9 जनवरी 5 16 कोहरा