कमेंट, लाइक के लिए कुछ भी करेगा
फे मस होने के लिए उठाया कदम
युवती ने इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए सुसाइड का वीडियो अपलोड किया था। पुलिस ने युवती की काउंसलिंग की है। साथ ही भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात भी समझाई है। युवती ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहती थी, जिसको लेकर उसने खुद का वीडियो बनाकर शेयर किया था।
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में युवती हाथ में बहुत सारी गोलियां लेकर बैठी है। फिर वो उन गोलियों को खा लेती है। इसके बाद वो पानी पीती है। वीडियो में एक हिस्से में उसने हाथ में बहुत सारी गोलियों को फोटो लगाया हुआ है। वीडियो देखकर लग रहा था कि युवती ने सुसाइड किया है।
युवती द्वारा लिखा गया कमेंट
युवती ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वह 21 सेकंड का है। इसके अलावा उसने एक कमेंट भी लिखा है। उसने लिखा है, मेरा तो वैसे भी मजाक बन कर रह गया है और दिल से भी उतर गई हूं। तुम्हारी भी बुरी बन गई हूं। इसलिए आज मेरे साथ ये सब हो रहा है। मेरी किस्मत खराब है, इतना है कि मैं खुद को मॉफ नहीं कर पाऊंगी। खुद को हर्ट करूंगी आज नहीं तो कल, मरना ही पड़ेगा, लेकिन कोशिश जरूर करूंगी, क्योंकि तुम्हारे बिना जीना नहीं आता है।
वीडियो अपलोड होते ही समझौते के तहत फेसबुक मेटा ने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय को इस वीडियो की जानकारी दी। लखनऊ से आगरा कमिश्नरेट की मीडिया सेल को जानकारी दी गई। मीडिया सेल के विमल कुमार, आशीष शर्मा और महिला कॉन्स्टेबल शालिनी ने तत्काल युवती की लोकेशन ट्रेस कर थाना सदर पुलिस को जानकारी दी।
लाइक पाने को उठाया कदम
थाना पुलिस जब युवती के घर पहुंची, तो वह घर पर मिली। उसने वीडियो के बारे में बताया कि इंस्टाग्राम पर फेमस होने और लाइक बढ़ाने के लिए उसने ये वीडियो पोस्ट किया था। जो गोली उसने खाई थीं, वो एलर्जी की गोली थीं। पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की और हिदायत देकर छोड़ दिया है।
युवक बना चुका है रील
इंस्टाग्राम पर युवक ने पोस्ट की सुसाइड रील रात 1.30 बजे घर पहुंची पुलिस तो सोता मिला, इंस्टाग्राम रील पर एक लड़के ने सुसाइड की रील बनाकर पोस्ट कर दी। बैकग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग बज रहा था। कैसी है ये अनहोनी हर आंख हुई नम। पुलिस तक यह वीडियो पहुंचा। इसके बाद तत्काल पुलिस की एक टीम लड़के के घर पहुंची, ताकि उसे सुसाइड करने से रोका जा सके। मगर यहां कहानी उल्टी निकली। ये सिर्फ वीडियो शूट था। लड़के ने सुसाइड अटैम्ट नहीं किया था। यह सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट का चक्कर था। अब पुलिस रील बनाने वाले लड़के की काउंसिलिंग कराई गई है।
एक युवती ने वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वो सुसाइड कर रही है, फेसबुक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है।
विकास कुमार, डीसीपी