गर्मी के तेवर संग पानी को तरसेंगे
पानी की बर्बादी न करें
अपर गंगा कैनाल में डिस्चार्ज कम होने से पालड़ा फाल बुलंदशहर से गंगाजल की आपूर्ति कम हो गई है। आगरा को 350 एमएलडी गंगाजल पालड़ा फाल से मिलता है। इस जल की आपूर्ति सिकंदरा वाटरवक्र्स और जीवनी मंडी से की जाती है। शुक्रवार सुबह से सिकंदरा वाटरवक्र्स से पोषित आवास विकास कॉलोनी, बोदला, सिकंदरा, लायर्स कालोनी सहित अधिकांश क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जिन क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी, वहां प्रेशर कम रहेगा। वहीं, जीवनी मंडी वाटर वक्र्स से पोषित काला महल, पीपल मंडी, जीवनी मंडी और ताजगंज क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति नहीं होगी। जलकल विभाग द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी। जलकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि पानी की फिजूल बर्बादी ना करें।
टैंकर से की जाएगी पानी की आपूर्ति
पेयजलापूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था की गई है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-2702722 जारी किया गया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम नंबर 8192095401 पर फोन कर टैंकरों से पानी मंगा सकते हैं। सहायक अभियंता आदित्य कुमार के फोन 8192095730 व अवर अभियंता विनीत कुमार के फोन 8192095732 पर संपर्क कर भी पानी से संबंधित समस्या का समाधान करा सकते हैं।
दो-तीन दिन पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके लिए विकल्प के तौर पर टैंकरों से सप्लाई की व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम और टोल फ्री नंबर पर फोन कर पानी का टैंकर मंगा सकते हैं।
कुलदीप ङ्क्षसह, जीएम, जलकल
कल से फिर भीषण गर्मी -शुक्रवार को तापमान यथावत रहने का पूर्वानुमान -दिनभर हवा चलती रहने से गर्मी से रही राहत आगरा: शनिवार से एक बार फिर सूरज तेवर दिखाएगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। शुक्रवार को तापमान यथावत रहेगा। दोपहर या शाम को आंशिक बादल छा सकते हैं। उधर, गुरुवार को दिनभर हवा चलते रहने से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली।
40 पार पहुंचेगा टेम्प्रेचर
आगरा में 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान बढ़कर 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। सीजन का सबसे गरम दिन रहा था। इसके बाद टेम्प्रेचर में गिरावट आई। गुरुवार को दिनभर हवा चलती रही। इससे सूरज की तपिश कम रही। मैक्सिमम टेम्प्रेचर में बुधवार की अपेक्षा मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जबकि मिनिमम टेम्प्रेचर में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। प्रदेश के गरम शहरों में आगरा छठवें स्थान पर रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को मैक्सिमम व मिनिमम टेम्प्रेचर में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। शनिवार से मैक्सिमम टेम्प्रेचर एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, जो आगामी दिनों में और बढ़ेगा। मिनिमम टेम्प्रेचर में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी।
इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर
3 मई 22 38
4 मई 24 40
5 मई 24 41
6 मई 25 42
7 मई 26 42
8 मई 26 42
-------------
ताजमहल में बिगड़ी फॉरेन टूरिस्ट की तबीयत -एंबुलेंस से उपचार के लिए शांति मांगलिक अस्पताल भेजा गया
आगरा: ताजमहल देखने आए पर्यटक की तबीयत स्मारक में बिगड़ गई। बेहोश होने पर उसे एंबुलेंस से शांति मांगलिक हॉस्पिटल भेजा गया। वहां पर्यटक को ड्रिप चढ़ाई गई। उपचार के बाद स्वस्थ महसूस करने पर पर्यटक को छुट्टी दे दी गई। इटली के 72 वर्षीय पाउलो पालादिनी गुरुवार को ताजमहल देखने पहुंचे थे। गर्मी की वजह से स्मारक में भ्रमण करते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेहोश होने पर उनके साथी क्विक रिस्पॉन्स टीम की सहायता से उन्हें व्हीलचेयर पर स्मारक से बाहर लेकर आए। पूर्वी गेट के समीप खड़ी रहने वाली एंबुलेंस से पर्यटक को शांति मांगलिक अस्पताल भेजा गया। पर्यटक का ब्लड प्रेशर डाउन हुआ था, जिससे वह बेहोश हो गए थे।
----------