बल्केश्वर आईटीआई में पांच नई ट्रेड जल्द शुरू होंगी जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल एडवांस मशीनिंग आदि शामिल हैं. डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा माध्यमिक उच्च और व्यवसायिक शिक्षा विभागों की समीक्षा की.


आगरा (ब्यूरो)। जिसमें उन्होंने कहा कि इन सभी के संपर्क मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का कार्यक्षेत्र न बदला जाए और न ही उनका ट्रांसफर किया जाए। विद्यालयों को निपुण बनाने और पठन-पाठन को प्रभावी बनाए जाने के लक्ष्य को पूरा किया जाए।

ब्लॉक वाइज की गई समीक्षा
प्राथमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में बताया गया कि ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर पूर्ण करने के मामले में शहरी क्षेत्र में 133 विद्यालयों के सापेक्ष 83 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 93 प्रतिशत विद्यालयों में पूरा किया गया है। एनएटी परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की ब्लॉक बार समीक्षा में अकोला ब्लॉक सबसे पीछे और अछनेरा ब्लॉक सबसे आगे रहा है। इसके लिए बीईओ अछनेरा को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए।

स्थिति नहीं है ठीक
2,10,271 बच्चों में से 30 हजार बच्चों का एनएटी छोडऩा बताता है कि पठन-पाठन की स्थिति ठीक नहीं है। बच्चों को निपुण बनाना भी है। स्थिति सुधारे जाने के लिए बीएसए तथा बीईओ प्रत्येक सप्ताह व्यक्तिगत रूप से शिक्षकों, हेडमास्टर से बात करें। व्यवसायिक शिक्षा की समीक्षा में बताया गया कि बल्केश्वर आइटीआइ में पांच नई ट्रेड स्थापित की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एडवांस मशीङ्क्षनग आदि। जिलाधिकारी ने प्लेसमेंट के बारे में जानकारी ली। बैठक में सीडीओ ए मनिकंडन, संयुक्त निदेशक व्यवसायिक शिक्षा योगेंद्र ङ्क्षसह, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ङ्क्षसह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive