थाना न्यू आगरा में एक युवक ने पत्नी पर के खिलाफ धोखाधड़़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने पति से अलग होने के बाद भी इनकम टैक्स बचाने के लिए कागजों में खुद को पति का किराएदार बता दिया. इस संबंध में महिला की ओर से रिटर्न भी दाखिल किए गए हैं. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

आगरा(ब्यूरो)। दयालबाग के वैभव पुरी निवासी एकलव्य शर्मा ने अपनी पत्नी सुगंधा शर्मा के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी। इसकी पुष्टि करने के बाद महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सर्वेश सिंह का कहना है कि इसको लेकर पति ने बताया कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं।

टैक्स बचाने को बताया किराएदार
पीडि़त व्यक्ति का आरोप है की रिटर्न दाखिल करने पर पता चला कि उसकी पत्नी सुगंधा शर्मा ने इनकम टैक्स बचाने के लिए खुद को उसका किराएदार दर्शाया है। पीडि़त ने बताया कि उसकी पत्नी पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके द्वारा पत्नी से कोई किरायानामा नहीं किया गया है। जब पति ने अपना इनकम रिटर्न दाखिल करने को सीए से बात की थी। उसके रिटर्न में दो लाख अड़तीस हजार छह सौ पचास रुपए किराए की आमदनी दर्ज थी।


मोटा टैक्स देने का सताया डर
पीडि़त ने बताया कि पत्नी के इस कारनामे से वो सरकार द्वारा इनकम टैक्स की छूट की लिमिट से अधिक कमाई वाला व्यक्ति बन गया है, जबकि उसे कोई आमदनी नहीं हुई है। पत्नी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

इनकम टैक्स विभाग करेगा जांच
पीडि़त एकलव्य शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत इनकम टैक्स विभाग से की जाएगी। महिला ने सरकारी दस्तावेज मेें भी फर्जीवाड़ा किया है। आयकर रिटर्न भरने के मामले मेें विभाग को दस्तावेज भी मुहैया कराए गए हैं।
पति का आरोप है कि महिला ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में फर्जीवाड़ा किया गया है। इस संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सर्वेश कुमार, थाना प्रभारी न्यू आगरा

Posted By: Inextlive