कागारौल में जगनेर आगरा रोड पर रविवार रात बदमाश एसबीआई का एटीएम उखाड़कर पिकअप में लादकर ले गए. एटीएम में 30 लाख रुपए बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलिस कमिश्नर बैंक अधिकारी और जांच टीम मौके पर पहुंची. एटीएम में 5 बदमाश लूट करते नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने का फायदा उठाया.

आगरा(ब्यूरो)। कागारौल में मुख्य मार्ग के किनारे रामनिवास रावत का दो मंजिला मकान है। मकान के बाहर स्टेट बैंक का एटीएम है। मकान मालिक रामनिवास ने पुलिस को बताया कि रविवार रात तीन बजे परिवार के लोगों को नीचे चहलकदमी के साथ कुछ तेज आवाज सुनाई दी। खिड़की से देखने पर कुछ लोग घर के बाहर नजर आए। हाथ में हथियार हो सकते हैं, इसलिए परिवार बाहर नहीं आया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस दो मिनट में पहुंच भी गई, तब तक बदमाश एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में लाद कर भाग चुके थे।

राजस्थान बॉर्डर का एरिया किया सील
जिस तरह से एटीएम में वारदात को अंजाम दिया गया, ये मैव गैंग का तरीका बताया जा रहा है। पूर्व में भी एटीएम को उखाड़ कर ले जाने में मेव गैंग का हाथ सामने आया है, पुलिस टीम ने इसी बिंदु पर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर का एरिया सील कर दिया है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों को भी पुलिस टीम ने खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं मिला है।

राजस्थान पुलिस को भी किया अलर्ट
घटना पर पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लापरवाही पर थाना प्रभारी कागारौल जसवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान बॉर्डर समेत आगरा की नाकाबंदी करवा दी गई। संदिग्ध पिकअप नजर आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है। आशंका है कि बदमाश एटीएम को लूटकर राजस्थान की ओर भाग निकले। पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।

बदमाशों ने की डीवीआर ले जाने की कोशिश
बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ नहीं ले जा सके। पुलिस बैंक कर्मियों की मदद से सीसीटीवी फुटेज चेक करा रही है। इससे कि बदमाशों की संख्या और वह किस गाड़ी से आए थे, इसकी जानकारी मिल सके। एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि बदमाश पिकअप गाड़ी में एटीएम ले गए हैं। उनको पकडऩे के लिए पुलिस और एसओजी की टीम काम कर रही हैं।


राजस्थान में मेव गैंग की तलाश
ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर कलाल खेरिया स्थित टाटा इंडिकैश का एटीएम को मेव गैंग द्वारा उखाड़ा गया था। इसमें 8.20 लाख रुपए थे। सीसीटीवी फुटेज में एटीएम के केबिन के सामने बैक करके लगाई गई महिन्द्रा पिकअप गाड़ी दिख रही थी। इसका पूरा नंबर सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आ रहा। पुलिस कागारौल मेें होने वाली एटीएम चोरी की वारदात पर इसी बिंदु पर जांच कर रही है।

आखिर किस रूट से भागे बदमाश
कागारौल रोड से जगनेर और तांतपुर से राजस्थान की ओर रास्ता जाता है, वहीं अंदर के रास्तों से भी बॉर्डर को पार किया जा सकता है। इस रास्ते को जाने वाले सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। मगर, बदमाशों के भागने की सही दिशा की जानकारी नहीं हो पा रही है। केवल घटनास्थल से राजस्थान रोड की ओर जाने वाली गाड़ी सीसीटीवी कैमरों में चैक की जा रही हैं।

पूर्व में पकड़े बदमाशों से पूछताछ
पुलिस ने पिछले पांच वर्ष में एटीएम चोरी की घटनाओं का रिकार्ड खंगाला। इसको लेकर पुलिस में वारदात करने वाले बदमाशों के रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। उनका हुलिया और वर्तमान में क्या कर रहे हैं। इसकी जानकारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क किया। सीसीटीवी फुटैज में उनका मिलान किया जा रहा है।

नोट नहीं मिले तो बदल दिया तरीका
एटीएम काटने की पहली घटना आगरा में पांच दिसंबर 2009 को कमला नगर में हुई थी। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटा था। उस समय नोटों में आग लग गई थी। वर्ष 2015 में सदर क्षेत्र के रोहता में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया। यहां भी गैस कटर से कैश बाक्स को काटा। इसमें वे सफल हो गए और 14 लाख रुपए ले गए। अब बदमाशों ने तरीका बदल लिया है। वे शहर के बाहरी इलाकों के ऐसे एटीएम को निशाना बनाते हैं, जहां सुरक्षा इंतजाम नहीं होते। ऐसे स्थानों से वे एटीएम उठाकर ले जाते हैं।


शहर में एटीएम चोरी की बड़ी घटनाएं
-एटीएम काटने की पहली घटना आगरा में पांच दिसंबर 2009 को कमला नगर में हुई थी।
-साल 2015 में सदर क्षेत्र के रोहता में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया।
-ताजगंज के तोरा मेें साल 2021 को एटीएम उठाकर ले गए शातिर चोर।
- कागारौल क्षेत्र के एसबीआई एटीएम को उखाड़ ले गए चोर, 30 लाख रुपए था कैश


लापरवाही सामने आने पर थाना प्रभारी कागारौल जसवीर सिंह सिरोही को लाइन हाजिर कर दिया है। राजस्थान बॉर्डर समेत आगरा की नाकाबंदी की गई है। संदिग्ध पिकअप नजर आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है। खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया है।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive