Crime news: पकड़े गए तो बोले, सब 'मास्टर की' का खेल, पार्टस को करते थे सेल
आगरा(ब्यूरो)। पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों से पूछताछ की, उनकी निदेशानदेही पर कई आठ गाडिय़ां बरामद की हैं। बताया जाता है कि पकड़े गए क्रिमिनल्स गाडिय़ों के महंगे पार्ट्स बेच दिया करते थे। गाडिय़ों का सिर्फ ढांचा बचता है, जिसको वे कबाड़ के भाव बेच दिया करते थे। थाना प्रभारी शाहगंज अमित कुमार मान ने बताया कि बदमाश बाइक चोरी कर बेच देते थे। पकड़े गए शातिरों के पास से कई मास्टर चाबी बरामद की हैं, इससे ये बाइक चोरी करने का काम करते थे।
बाइकों के लॉक तोडऩे में हैं माहिर
एसपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि वाहन चोर अजय और भोला बाइकों के लॉक तोडऩे में माहिर हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया कि ये गली मोहल्लों व सुनसान स्थान पर खड़ी बाइक्स के लॉक तोडऩे के बाद स्विच डायरेक्ट कर बाइक को चोरी कर ले जाकर झाडिय़ों में छिपा देते थे। बाद में इनके सामान कबाड़ी को बेचते थे, ताकि पुलिस इनको पकड़ न सके।
बैंक से सामने से चोरी की बाइक
पकड़े गए अजय और भोला दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई गई है, दोनों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि दोनों ने मिलकर एक बाइक दिसंबर में आईसीआईसी बैंक साकेत कॉलोनी से चोरी की थी।
पकड़े गए व्यक्ति भोला द्वारा बताया गया कि वो बाइक का मकैनिक है, उसकी दुकान आजमपाड़ा में है। दोनों मिलकर बाइक चोरी करते है। चोरी की गई बाइक के इंजन, बैटरी व अन्य पुर्जों को निकालकर बेच देते थे, जिससे उनको कोई पकड़ न सके। वाहनों की नंबर प्लेट को तोड़कर फेंक देते हैं।
बाइक को इस तरह रखें सुरक्षित
-सबसे पहले बाइक ताले का उपयोग करें। मोटरसाइकिल के लिए मार्केट में कई लॉकिंग सिस्टम उपलब्ध हैं। -हैंडलबार, थ्रॉटल, यू-लॉक या डिस्क लॉक के साथ चेन और पैडलॉक कॉम्बिनेशन में लगा लॉक आपकी बाइक को चोरी होने से बचा सकता है। -आप बाइक अलार्म प्रयोग कर सकते हैं। बाइक को सुरक्षित रखने के लिए तकनीक की कोई कमी नहीं है। लेकिन लोग इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। -अलार्म की मदद से जैसे ही आपकी बाइक के पास कोई आएगा तो आपको अलार्म तुरंत अलर्ट कर देगा। -बाइक का कवर आपकी बाइक को चोरों से बचाने में मदद करेगा। आप अगर अपनी बाइक को कवर करके रखेंगे तो इसे बचा पाएंगे।
-बाइक को कहां पार्क करना है, यह एक अहम बात है। कई बार हम पार्किंग में लापरवाही करके बाइक को सड़क पर पार्क कर देते हैं।
-आपके पास कोई विकल्प नहीं है, तो इस बात का ध्यान रखें कि बाइक सेफ पार्किंग में हो। जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हो। चोरों से बरामदगीपकड़े गए वाहन चोर
02
-कब्जे बरामद की गई बाइक
08 -बरामद की गई स्कूटी
04 -बरामद की गई चाबियां
11 पकड़े गए शातिर चोर
-अजय पुत्र भगत सिंह, निवासी मुरली बिहार कॉलोनी दौरेठा थाना शाहगंज.
-भोला पुत्र हजारी लाल निवासी सत्यम पुरम गली नबंर 2 दौरेठा थाना शाहगंज
पकड़े गए शातिर चोरों से पूछताछ की, उनकी निदेशानदेही पर आठ गाडिय़ां बरामद की हैं। पकड़े गए क्रिमिल्स गाडिय़ों के महंगे पार्ट्स बेच दिया करते थे। गाडिय़ों का सिर्फ ढांचा बचता है, इसको वे कबाड़ में बेच दिया करते थे।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन