आगरा. क्रिसमस का त्योहार आ रहा है. ऐसे में शहर में विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन हो रहा है. स्कूलों में बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए विविध प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है. मस्ती और धमाल के लिए संगीत और नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है. स्कूलों में सैंटा क्रिसमस ट्री स्नोमैन और रंग-बिरंगे गिफ्ट से स्कूलों को सजाया जा रहा है. क्रिसमस कार्निवाल के आयोजन में सैंटा की वेशभूषा में नन्हे-मुन्ने बच्चे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैैं. ऐसा ही आयोजन क्रिमसन वल्र्ड स्कूल किया गया. इसमें क्लास नर्सरी से क्लास-5 तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. चीफ गेस्ट एडीआईओएस डॉ. जनक सिंह रहे. स्कूल के फाउंडर प्रवीण बंसल सुरभि बंसल प्रिंसिपल डॉ. तनुजा झा वाइस प्रिंसिपल रितु टंडन क्रिमसन वल्र्ड पुणे की क्षेत्रीय प्रबंधक शबाना और स्कूल के क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत सिंह मौजूद रहे.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 24 Dec 2023 12:57 AM (IST)
फोटो केके
- प्रिंसिपल मीट में दी साइंस एग्जीबिशन की जानकारी
आगरा। युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट लेकर आया है अमृता विश्वविद्यापीठम प्रजेंट्स सस्टेनेबल इनोवेटर्स साइंस एग्जीबिशन प्रतियोगिता। इसमें क्लास 10, 11 और 12 के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स साइंस मॉडल बनाकर साइंस एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट करेंगे। सस्टेनेबल इनोवेटर्स के अंतर्गत शनिवार को प्रिंसिपल मीट का आयोजन दैनिक जागरण आईनेक्स्ट कार्यालय में किया गया। इसमें शहर के प्रतिष्ठित स्कूल्स के प्रिंसिपल्स ने पार्टिसिपेट किया। प्रिंसिपल्स को साइंस एग्जीबिशन के बारे में जानकारी दी। प्रिंसिपल्स ने भी अपने-अपने विचार रखे।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने बताया कि सस्टेनेबल इनोवेटर्स के तहत एक साइंस एग्जीबिशन का आयोजन होने जा रहा है। ये एग्जीबिशन स्टूडेंट्स को रोचक प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। स्टूडेंट्स साइंस और इंजीनियरिंग के जरिए रचनात्मक रूप से नए तरीके और मॉडल पर वर्क कर सकेंगे, जो प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाए बिना आधुनिक दुनिया की समस्याओं को सॉल्व करते हैं। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले क्लास 10 वीं, 11वीं और 12 वीं के स्टूडेंट्स इस एक्टिविटी में पार्टिसिपेट कर सकेंगे। इस मीट में शहर के स्कूल्स से आए प्रिंसिपल शामिल रहे, जिसमें अभिषेक सिंह, डॉ। सत्यप्रकाश, डॉ। सीबी जदली, हेमलता अग्रवाल, शिवांगी शर्मा, महेन्द्र सिंह चौहान, विशेष वर्मा, शिवेन्द्र सिंह, शेखर नाथ सिंह, सिद्धार्थ यादव, श्वेता शर्मा, नीमा साहनी और शिखा आलम मौजूद रहे। प्रिंसिपल मीट में एक्टिविटी से जुडी जानकारी शेयर की गई। वहीं, उनके सवालों के जवाब भी एक्सपर्ट के जरिए दिए गए।
Posted By: Inextlive