डेंगू को लेकर तमाम कवायद की जा रही हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में डेडिकेटेड हॉस्पिटल तैयार किया गया है. फॉगिंग कराई जा रही है लेकिन जलभराव की ओर किसी का ध्यान नहीं है. शहर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव हो रखा है. जहां मच्छरों के लार्वा पनपने की आशंका बनी रहती है. बावजूद इसके संबंधित विभाग की ओर आंख बंद कर बैठे हैं.

आगरा (ब्यूरो) । प्रदेश में इस समय में डेंगू को लेकर शासनस्तर पर अलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक कर लगातार अधीनस्थों को निर्देश दे रहे हैं। जरूरत पडऩे पर कोविड हॉस्पिटल को डेंगू हॉस्पिटल के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। फिर भी जहां से मच्छर के लार्वा पनपने की सबसे ज्यादा आशंका (जलभराव) रहती है, उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। प्रतापपुरा चौराहे पर, एमजी रोड किनारे सड़क जलभराव हो रखा है। यहां आसपास रिहायश के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी हैं। क्षेत्रीय निवासी राहुल ने बताया कि सड़क पर अक्सर इस तरह जलभराव रहता है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। डेंगू के लार्वा पनपने का डर भी सताता रहता है।

बाईंपुर में जलभराव
बाईंपुर में सड़क पर जलभराव हो रखा है। क्षेत्रीय निवासी विक्रम ने बताया कि पिछले काफी समय से यहां सड़क पर ये जलभराव हो रखा है। जब शहर में डेंगू के लगातार केस सामने आ रहे हों, इस तरह का जलभराव खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं।

डेंगू का लार्वा रोकने को ये करें

- डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है
- घर में या घर के आसपास पानी जमा नहीं होनें दें
- कूलर में भी पानी नहीं रहने दें
- फ्रिज की ट्रे में भी पानी को खाली करते रहें

बचाव के तरीके
- मच्छर भगाने वाले रेपेल्लेंट का प्रयोग करें
- मच्छरदानी का उपयोग करें
- नेटिंग या स्क्रीन, खिड़की और दरवाजों में होनी चाहिए।
- सुगंधित साबुन और इत्र मच्छरों को आकर्षित कर सकते हैं
- रुके हुए पानी को समय पर निकालना आवश्यक है

डेंगू बुखार के लक्षण
-सिरदर्द
-मांसपेशियों में दर्द
-जी मिचलाना
-उल्टी आना
-ग्रंथियों में सूजन आना
-आंखों में दर्द होना


सरकार मशीनरी को फॉगिंग से पहले के स्टेप उठाने चाहिए। जलभराव रोकने का प्रयास करना चाहिए। अगर जलभराव नहीं होगा तो मच्छर भी नहीं पनपेंगे। तालाबों में मछली छोडऩी चाहिए। फॉगिंग की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। फॉगिंग से भी एयर पॉल्यूशन होता है।
डॉ। संजय चतुर्वेदी, एक्टिविस्ट

क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो रखा है। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शहर में डेंगू के केस मिलने से अब डर लगता है।
दीपक दक्ष

सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा हो रखा है। डेंगू का मच्छर भले ही साफ पानी में पनपता हो, लेकिन मच्छर तो इस गंदे पानी में भी पनप रहे हैं। इस दूर करने के लिए भी प्रयास करने चाहिए।
विशेष राजपूत

Posted By: Inextlive