दूसरे दिन भी बाधित रही जलापूर्ति
आगरा। शहर में 60 प्रतिशत पुरानी पाइपलाइन पड़ी हैं। जैसे ही जीवनी मंडी वाटर वक्र्स व सिकंदरा से पानी का प्रेशर बढ़ाया जाता है। तो जर्जर पाइपलाइन प्रेशर नहीं झेल पाती है। इससे लीकेज हो जाता है। बता दें कि सिकंदरा वाटर वक्र्स पर सभी पानी की मोटर नहीं चलाई जाती हैं। कुछ मोटर स्टैंडबाई मोड़ पर रहती हैं।
यहां हुई लीकेज शहर में गुरुवार को कई स्थानों पर पाइपलाइन लीक हुई। इसमें महादेव गली ताजगंज, शाहदरा बगीची, नामनेर, राजकमल स्कूल के पास केदार नगर, बाग फरजाना, मेट्रो एंड मेट्रो के पास समेत अन्य स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज हो गई। इसके अलावा हुब्बालाल इंटर कॉलेज के पास जो पानी की पाइपलाइन टूटी थी। उसकी मरम्मत का काम गुरुवार को भी पूरा नहीं हो सका। इससे हुब्बालाल इंटर कॉलेज, बालूगंज, समेत आसपास के एरिया में आपूर्ति ठप रही।