आगरा-दिल्ली हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत में रविवार को बारिश के कारण हादसा हो गया. सबमर्सिबल चलाने गया मजदूर जमीन धंसने पर उसमें चला गया. जेसीबी की मदद से मजदूर को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Agra। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद साही ने बताया कि मजदूर की पहचान 22 वर्षीय अमित के रूप में हुई। मजदूर फतेहाबाद मार्ग स्थित गांव लकावली का निवासी था। बिङ्क्षल्डग कई साल से बन रही है। मजदूर वहां रहते हैं। सुबह तेज बारिश के कारण कच्चे में पानी भर गया था। वहां पर ही सबमर्सिबल लगी है। अमित को अंदाजा नहीं था कि मिट्टी बैठ जाएगी। सबमर्सिबल चलाने को वह गया और कई फीट नीचे मिट्टी में दब गया।


खोखली हुईं सड़कें, रास्ते हुए खतरनाक

बारिश ने सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य की पोल खोल दी है। कई सड़कें धंस गई हैं। रास्ते खतरनाक हो गए हैं। गलियों की इंटरलॉङ्क्षकग भी बैठ गई है। मारुति एस्टेट-सिकंदरा रोड, दयालबाग, अनुपम बाग में कई फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। अलबतिया रोड तो पूरी तरह से छलनी हो गई है। गड्ढों में पानी भरने से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में हादसों का खतरा बढ़ गया है।

Posted By: Inextlive