आगरा ब्यूरो पर्यटकों से कमीशन का खेल हर कदम पर है. यहां पर टूरिस्ट से हाव-भाव देखकर ही लपके पहचान जाते हैैं कि पर्यटक का अगला कदम कहां पर पड़ेगा. जब पर्यटक आगरा किला और ताजमहल घूम लेता है तब लपके तुरंत ही समझ जाते हैैं. वह उनके पीछे लग जाते हैैं. आपको दिल्ली जाना है टैक्सी दिलवा दूं? जयपुर के लिए भी बस मिल जाएगी. 20 रुपए में स्टैैंड पर छोड़ दूंगा.

सेट होता है कमीशन
ऐसी कई आवाजें ताजमहल और आगरा किला के आसपास मिल जाएंगे। दिल्ली निवासी पर्यटक अंबरीष ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है। कुछ समय पहले वह आगरा गए थे। ताजमहल देखकर वह वेस्ट गेट के बाहर निकले तो ऑटो चालक आ गए। गेट से बाहर निकलते ही ऑटो वाले ने पूछा कि आपको दिल्ली जाएंगे आपको बस दिलवा दूं। हमने कहा नहीं हमें पहले कुछ पेठा लेना है। ऑटो वाले ने कहा पेठा भी दिलवा दूंगा और बस स्टैंड भी छोड़ दूंगा। फिर हमने पूछा कितने पैसे लोगे। ऑटो चालक ने कहा केवल 20 रुपए सवारी। इसके बाद हम राजी हो गए और ऑटो वाला उन्हें कुछ आगे पैदल ले गया और बाद में ऑटो में बिठाया। बाग में ऑटो वाले ने उन्हें एक दुकान से पेठा दिलाया। इसके बाद में वह उसे बालूगंज ले गया। वहां पर निजी बस एजेंसी के बाहर छोड़ दिया। इसके बाद में ऑटो वाले ने कहा कि पहले आप टिकट कटा लीजिए। हमने कहा कि कटा लेंगे। तो ऑटो वाला वहीं खड़ा हो गया और जब तक हमने टिकट नहीं ली तब तक वह वहीं रुका रहा। जैसे ही हमने टिकट लिया तो उसके पास एक व्यक्ति गया और बाद में ऑटो वाला चला गया। ऐसे ही ऑटो वाले पर्यटकों से होटल दिलाने और बस व टैक्सी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैैं। होटल जाने से 20 रुपए लेते हैैं और रेलवे स्टेशन जाना हो तो 200 रुपए लेते हैैं।

बॉक्स
टूरिस्ट के लिए बनेंगे कियोस्क
आगरा सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह से पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए मुलाकात की। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम इमारतों में ही टूरिस्ट हेल्प कियोस्क लगाने की योजना बनाएंगे। इसमें पर्यटकों को इमारत के अंदर कोई दिक्कत होने पर शिकायत कर सकें। इसके साथ ही उन्हें स्मारक से संबधित सुविधाओं के भी बारे में भी अवगत कराया जा सके।
--------------
सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स
पर्यटकों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। ऐसे व्यवहार से पर्यटकों के विश्वास को आघात पहुंचता है।
- राहुल, टविटर
मैैं एक बार आगरा गया था। घूमने के बाद ऑटो वाले से पंछी पेठा खरीदने के लिए कहा। उसने कोई और पेठा दिला दिया।
- संजू, ट्विटर
पर्यटक अपने घूमने के लिए आते हैैं। इसमें भी उनका एक बजट होता है। ऐसे में पर्यटकों से ऐसा व्यवहार करना ठीक नहीं है।
- आयुष्मान, ट्विटर
----------------
पर्यटकों के साथ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। कुछ लोग पर्यटन को खराब करते हैैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
- वीरेंद्र गुप्ता, पर्यटन मित्र

पर्यटन अतिथि सत्कार का क्षेत्र है। यहां पर पर्यटक के साथ ऐसी ठगी करना अच्छी बात नहीं है। इससे शहर का नाम खराब होता है।
- जीत, पब्लिक

अतिथि भगवान के समान होता है। उसे सम्मान देना चाहिए, उसकी हेल्प करनी चाहिए। ऐसा करने से खुद के साथ पूरी इंडस्ट्री की क्रेडिबिलिटी खराब होती है।
- पवन कुमार, पब्लिक
------------------------
20 हजार पर्यटक रोज देखते हैैं ताजमहल
10 हजार पर्यटक रोज देखते हैैं आगरा किला
05 लाख लोगों को मिलता है पर्यटन इंडस्ट्री से रोजगार
10 से ज्यादा प्रमुख स्मारक हैैं आगरा में
-----------------

Posted By: Inextlive