दिवाली का त्योहार खत्म हो गया है. बाजार में त्योहार पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा. अब बाजार बैैंड बाजे पर सवार होने के लिए तैयार हो गया है. चार नवंबर को देवोउत्थान से सहालग सीजन की शुरूआत हो जाएगी. इसके लिए बाजार ने तैयारी कर ली है. मैरिज होम से लेकर बैैंड तक सभी की बुकिंग्स हो चुकी है. ज्वैलर्स से लेकर कपड़ा कारोबारी तक सभी सहालग सीजन को भुनाने के लिए तैयारी कर ली है. कारोबारियों का मानना है कि इस बार कोविड के बाद पहली बार ऐसा होगा जब शादियां पूरी छूट के साथ होंगी. दिवाली पर मिले रिस्पॉन्स के अनुसार सहालग सीजन में भव्यता भी नजर आएगी.

आगरा। पंडित राजेश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर तुलसी व शालिग्राम का विवाह होता है। इसके बाद विवाह होना शुरू हो जाते हैं। इस बार तीन व चार नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। इसके बाद 28 तारीख को बड़ा सहालग है। दिसंबर में इस बार कई तिथियां हैैं। जिनमें विवाह होंगे। सुधीर बैैंड के ओनर रिक्की शर्मा ने बताया कि इस बार सहालग सीजन में कम तिथियां होने के कारण कारोबारियों को काफी मुश्किल होगी। कुछ ही तिथियां होने के कारण एक ही दिन में कई शादियां हैं। नवंबर में 4 और 28 नवंबर और दिसंबर में दो, चार, आठ और 14 दिसंबर के लिए बंपर बुकिंग हो चुकी हैैं।

सर्राफ बाजार में बुक हो चुके हैैं ऑर्डर
दिवाली पर लोगों ने सोना व चांदी खूब खरीदा। इस बीच लोगों ने सहालग के लिए भी शॉपिंग की। आने वाले सहालग सीजन के लिए भी सर्राफ बाजार ने तैयारी कर ली है। आगरा सर्राफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नितेश अग्रवाल ने बताया कि सहालग के लिए बुकिंग पहले से ही हो चुकी हैैं। उन्होंने कहा कि सहालग सीजन में भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। अभी दिवाली के बाद कारीगर आएंगे तो पहले से मिले हुए ऑर्डर को पूरा किया जाएगा।

थोक बाजार में भी तेजी
सहालग सीजन पूरे शहर के लिए एक बड़ी गतिविधि है। जब सहालग आते हैैं तो बाजार के हर हिस्से में तेजी आती है। दाल-चावल, मसाले जैसे ग्रॉसरी के थोक बाजारों में भी तेजी आती हैै। आगरा व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट टीएन अग्रवाल ने बताया कि सहालग सीजन को लेकर व्यापारी उत्साही है। थोक बाजारों में भी इसको लेकर तैयारी है। रिटेलर्स द्वारा दिए जा रहे रेग्यूलर ऑर्डरों में तेजी आई है। अब रिटेलर व्यापारी पहले की अपेक्षा ज्यादा मात्रा में ऑर्डर दे रहे हैैं।

बुक हो गए मैरिज होम और होटल
सहालग सीजन को लेकर होटल और मैरिज होम की भी बुकिंग हो चुकी है। जिन तिथियों में सहालग ज्यादा है। उनमें होटलों में कमरे भी नहीं मिल रहे हैैं। होटल कारोबारी तेजवीर सिंह ने बताया कि तीन व चार नवंबर, 27 व 28 नवंबर को मैरिज होम और होटल फुल बुक हैैं। दिसंबर में भी दो, चार, आठ, 14, 16 व 23 दिसंबर के लिए होटल के कमरे बुक हैैं। उन्होंने कहा कि इस बार शादियों को लेकर कोई पाबंदी भी नहीं है। कोविड के बाद ऐसा मौका पहली बार आया है। इसलिए इस वेडिंग सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। आगरा की वेडिंग्स में पहले की भव्यता नजर आएगी।

इन तिथियों में है तगड़ा सहालग
4 नवंबर
28 नवंबर
2 दिसंबर
4 दिसंबर
8 दिसंबर
16 दिसंबर
23 दिसंबर


दिवाली पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसका असर सहालग सीजन में भी देखने को मिलेगा। बाजार में इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैैं।
- टीएन अग्रवाल, प्रेसिडेंट, आगरा व्यापार मंडल

सहालग के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। इस बार कम तिथियों में ज्यादा शादियां हैैं। इससे कारोबार में थोड़ी मुश्किल आएगी।
- रिक्की शर्मा, सुधीर बैैंड

दिवाली पर ज्वैलरी की अच्छी बिक्री हुई। सहालग को लेकर भी पहले से बुकिंग मिल चुकी हैैं। कारीगरों के आने के बाद ऑर्डरों को पूरा किया जाएगा।
- नितेश अग्रवाल, प्रेसिडेंट, आगरा सर्राफ एसोसिएशन

सहालग के लिए होटलों व मैरिज होम की बुकिंग्स पहले ही हो चुकी है। जिन तिथियों सहालग है। उनमें होटल में कमरा मिलना मुश्किल है।
- तेजवीर सिंह, होटल कारोबारी

देवोत्थान पर तुलसी व शालिग्राम का विवाह होने के बाद सहालग सीजन की शुरूआत हो जाएगी। इस बार ग्रहण इत्यादि के कारण शादी की कम तिथियां हैैं।
- पं। राजेश प्रसाद शुक्ला, राधाकृष्ण मंदिर विजय नगर

Posted By: Inextlive